सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज के सभागार में एएनएम को यू विन पोर्टल पर बच्चों के टीकाकरण का डाटा अपलोड करने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इससे अब बच्चे का देश के किसी भी कोने में टीकाकरण पूरा कराने में आसानी होगी। प्रशिक्षण शिविर में सीएचसी ठाकुरगंज में कार्यरत 45 एएनएम को प्रशिक्षक प्रकाश वर्मा एवं प्रखंड अनुश्रवण व मूल्याकंन सहायक अखिल प्रसून ने यू विन पोर्टल पर प्री रजिस्ट्रेशन व डाटा अपलोड का प्रशिक्षण दिया।
इस मौके पर सीएचसी ठाकुरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक बसंत कुमार ने भी एएनएम को पोर्टल की महत्ता के बारे में जानकारी दी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार टीकाकरण प्रक्रिया को और बेहतर बनाते हुए 1 अगस्त 2023 से पूरे देश में यू-विन पोर्टल लॉन्च किया जाएगा। यू-विन पोर्टल पर गर्भधारण के समय से लेकर बच्चे के जन्म तक व उसके बाद होने वाले टीकाकरण का डाटा अपलोड किया जाना है। जिस तरह से कोविड का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया गया था उसी तर्ज पर बच्चों के टीकाकरण का डाटा भी अपलोड होगा। यू विन पोर्टल पर यह जानकारी उपलब्ध रहेगी कि बच्चे को कब-कब टीका लगा और आगे कौन सा टीका लगना है। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक बसंत कुमार ने बताया कि यदि किसी बच्चे ने किसी एक अस्पताल में टीका लगवाया हो तो उसके बाद वह देश के किसी भी हिस्से में दूसरा टीका लगवा सकता है। उस बच्चे का रिकार्ड पोर्टल पर चैक कर दूसरा टीका लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आगामी 7 अगस्त से स्वास्थ्य विभाग द्वारा सघन इंद्रधनुष मिशन 5.0 मुहिम शुरू किया जाएगा। घर- घर जाकर पहले सर्वे का कार्य यू विन पोर्टल में दर्ज कराया जायेगा ताकि कोई भी गर्भवती माता एवं 0- 5 वर्ष के बच्चे टीकाकरण से वंचित न रहे। यह मिशन तीन महीने तक जारी रहेगा। हर महीने लगातार 6 दिन बच्चों और गर्भवती महिलाओं का संपूर्ण टीकाकरण किया जाएगा। तीन चरणों में चलने वाले इस मिशन का प्रमुख उद्देश्य बच्चों और गर्भवती महिलाओं के 100 फीसदी टीकाकरण को सुनिश्चित करना है, जिससे बच्चों व गर्भवती महिलाओं का संपूर्ण टीकाकरण कर बच्चों और मातृत्व मृत्यु दर को घटाया जा सके। पहले चरण की शुरुआत 7 अगस्त से 12 अगस्त तक होगी जबकि दूसरा चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर तक जारी रहेगा। तीसरा चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा। इस मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी एजाज अहमद अंसारी, डाटा ऑपरेटर राहुल कुमार, मास्टर ट्रेनर एएनएम- नीतू कुमारी, मुनिता राय, प्रियंका कुमारी, सुनीता कुमारी, पिंकी चौधरी, सविता कुमारी, रिंकी कुमारी आदि मौजूद थे।