• Mon. Dec 8th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सीएचसी ठाकुरगंज में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित, विधिवत रूप से शुरु किया गया परिवार नियोजन पखवाड़ा मेला।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ठाकुरगंज के प्रांगण में परिवार नियोजन पखवाड़ा को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स (बीएलटीएफ़) की बैठक आयोजित की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बीएलटीएफ की बैठक के उपरांत अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार के द्वारा परिवार नियोजन पखवाड़ा मेला का विधिवत रुप से उद्घाटन किया गया। जिसमें परिवार नियोजन संबंधी सभी उपायों पर विशेष स्टॉल लगाकर आमजनों को परिवार नियोजन के बारे में विस्तृत परामर्श दिया गया।

इस मौके पर दंपतियों व कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश प्रसाद ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण एवं अनचाहे गर्भ से बचाव के लिए परिवार नियोजन की अस्थायी साधन का उपयोग आवश्यक है। परिवार नियोजन परिवार के लिए खुशहाली लाता है। उनके द्वारा पुरुष नसबंदी पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने कहा कि छोटा परिवार सुखी व समृद्ध परिवार होता है। हर दम्पति को छोटा परिवार रखने का प्रयास करना चाहिए ताकि अपने बच्चों का सही से देखभाल कर सके। उन्होंने कहा कि परिवार, समाज व देश के समग्र विकास में जनसंख्या नियंत्रण आवश्यक है। इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत कैंप आयोजित कर पुरुष नसबंदी ऑपरेशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के अस्थायी एवं स्थायी उपाय नव दंपति के पास निश्चित रूप से पहुंचे ताकि बच्चों में देरी एवं बच्चों में अंतराल रखने में मदद मिल सके।

उक्त कार्यक्रम में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक बसंत कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक कौशल कुमार, प्रखंद अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक अखिल प्रसून, यूनिसेफ के बीएमसी एजाज अंसारी आदि के अलावा विकास मित्र, आशा फैसिलिटेटर, महिला पर्यवेक्षिका, आशा कार्यकर्ता के साथ साथ योग दम्पति महिलाएं शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *