Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सीएचसी ठाकुरगंज में हड्डी रोग से ग्रसित मरीजों को नहीं मिल रही हैं एक्स- रे की सुविधा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

नगर पंचायत ठाकुरगंज में अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेडियोग्राफर न होने के चलते आर्थो मरीजों को एक्सरे की सुविधा नहीं मिल रही है। अस्पताल में लगी एक्स-रे मशीन बेकार पड़ी है और दूसरी तरफ मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में एक्सरे के लिए कई गुना रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। इसके चलते लोगो ने विभाग के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए एक्सरे सुविधा जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की है।
लोगों ने बताया कि सीएचसी में मरीजों को मिलने वाली एक्स-रे की निःशुल्क सुविधा पिछले एक साल से भी अधिक दिनों से बंद है। इसके बंद होने से गरीबों को आर्थिक समस्या उठानी पड़ रही है। पूर्व में आउटसोर्सिग से एक्स-रे की सुविधा यहां निःशुल्क सुविधा मिलती थी।
जानकारी के मुताबिक आउटसोर्सिग की सुविधा के बंद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज में एक 300 मेगा एंपियर (एमए) एक्सरे को स्थाई रूप से इंस्टॉल किया है और एक 160 मेगा एम्पियर पोर्टेबल एक्सरे मशीन मौजुद है पर रेडियोग्राफर ( टेक्निएशन) की नियुक्ति न होने से लोगों को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है और लोगों की समस्या बनी हुई है। जबकि सीएचसी ठाकुरगंज में प्रतिदिन 20 से 25 मरीज आर्थो के इलाज के लिए आते हैं।

नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के वासियों ने बताया कि सरकारी अस्पताल में मरीजों को एक्सरे की सुविधा नहीं मिल रही है। इलाके में होने वाले रोड एक्सीडेंट के मरीजों की जान जोखिम में होने के बावजूद उन्हें एक्स-रे के लिए 50 किमी दूर सदर अस्पताल किशनगंज रेफर करना पड़ रहा है। इसी प्रकार लड़ाई झगड़े व अन्य क्रिमिनल मामलों में पुलिस कार्रवाई के लिए संबंधित एक्स-रे के लिए मरीजों को भी रेफर किया जा रहा है। इसी प्रकार चोट आदि लगने तथा अन्य ऑर्थो के मरीजों को एक्स-रे की बिना सुविधा नहीं मिलने से आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्हें प्राइवेट अस्पतालों में रुपए खर्च कर एक्सरे करवाने पड़ रहे है।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि ठाकुरगंज अस्पताल में एक्सरे मशीन होने के बावजूद रेडियोग्राफर का पद रिक्त होने के चलते लोगो को एक्सरे की सुविधा नहीं मिल रही। अस्पताल में लगभग पिछले एक साल से ऐसी स्थिति बनी हुई है। जिसके चलते लोगो को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
लोगों ने राजद विधायक सऊद आलम एवं जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द रेडियोग्राफर की नियुक्ति कर एक्स रे की सुविधा भी शुरू की जाए ताकि आर्थो मरीजों को लाभ मिल सके।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. अनिल कुमार ने बताया कि रेडियोग्राफर का पद खाली होने के चलते लोगों को एक्स-रे की सुविधा नहीं मिल पा रही है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों को लिखित रूप से उक्त समस्या से अवगत कराई गई है। रेडियोग्राफर की नियुक्ति होने के पश्चात् आर्थो के मरीजों को एक्सरे की सुविधा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *