• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सीओ ठाकुरगंज ने खारूदह पंचायत में सरकारी राशि के बेहतर क्रियान्वयन एवं वित्तीय अनुशासन बनाये रखने के लिए विकास कार्यों का किया निरीक्षण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

प्रखंड ठाकुरगंज में पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार तिथिवार निर्धारित कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर सुदृढ़ तरीके से कार्य करने और इनकी सतत मॉनीटरिंग करने के लिए जिला से लेकर प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को निरीक्षण करने का दायित्व सौंपा गया है। विभिन्न योजनाओं के जरिये ग्राम पंचायतों में खर्च किए गए सरकारी राशि से बने योजनाओं की जांच के क्रम में बुधवार को अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत ने प्रखंड के खारूदह पंचायत का निरीक्षण किया गया।

सीओ ओमप्रकाश भगत ने ग्राम पंचायत खारूदह पंचायत का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया और एवं संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पंचायत में चल रहे मनरेगा, 15वीं वित्त आयोग, सात निश्चय गली नली, जल नल, ग्रामीण विद्युतीकरण, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र में प्रदत्त सेवा, प्रधानमंत्री आवास योजना में बन रहे आवासों आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सीओ ओमप्रकाश भगत ने पंचायत के वार्ड नंबर नौ में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इसके अलावा सरकारी विद्यालयों, जन वितरण प्रणाली के दुकानों, नदी के कटाव क्षेत्र आदि का भी निरीक्षण किया। वहीं इस दौरान सीओ ओमप्रकाश भगत ने पाई गई कमियों से संबंधित आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, शिक्षकों, डीलरों, कार्यपालक सहायक को अपने कार्यों में सुधार करने के निर्देश दिए और कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को शत प्रतिशत लागू कर गरीबों को राहत प्रदान करें व विभागीय दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें।

उन्होंने बताया कि पंचायत में सरकारी राशि के बेहतर क्रियान्वयन और पंचायत स्तर पर वित्तीय अनुशासन बनाये रखने के लिए निरीक्षण किए गए रिपोर्ट को निरीक्षण के दिन ही शाम को भेजे जाने का निर्देश हैं जिसे जिला प्रशासन को सौंपी दी गयी है। इस रिपोर्ट में पाये गये सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपनी टिप्पणी या मंतव्य अंकित कर जिला प्रशासन द्वारा पंचायती राज विभाग को सौंपा जाएगा ताकि धरातल पर गुणवत्तापूर्ण सारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा सके। निरीक्षण के दौरान स्थानीय मुखिया मो जाकिर हुसैन, कार्यपालक सहायक, आवास सहायक, विकास मित्र, पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, स्कूली शिक्षक, सेविकाएं आदि सहित अन्य पंचायत स्तरीय कर्मी मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *