• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में टीडीए के छात्रों ने लहराया परचम। पटना रीजन में सौ फीसदी उत्तीर्ण हासिल करने वाले स्कूल के एलिट ग्रुप स्कूल में हुई शामिल।

सारस न्यूज, किशनगंज।

सीबीएसई मान्यता प्राप्त ठाकुरगंज की ताराचंद धानुका एकेडमी ने पहली साल सौ फीसदी रिजल्ट का अगाज करते हुए अपनी प्रतिष्ठा के झंडे को बुलंद रखा है। शुक्रवार को सामने आए सीबीएसई दसवीं का परीक्षाफल प्रकाशन के बाद बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सीबीएसई द्वारा रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद विद्यालय में जश्न का माहौल देखा जा रहा है।

ताराचंद धानुका एकेडमी के 10वीं रिजल्ट में स्कूल के 19 छात्र एवं 3 छात्राएं समेत सभी 22 परीक्षार्थी बोर्ड की बाधा पार कर लेने में कामयाब हुए दिखे हैं। टीडीए के 18 परीक्षार्थियों ने फर्स्ट डिवीजन तो 4 परीक्षार्थियों ने सेकंड डिवीजन से उत्तीर्ण हुए। 90 प्लस मार्क्स की कामयाबी का परचम फहराने वाले होनहारों में 93.60 फीसद के साथ सत्यम कुमार स्कूल टॉपर तथा अमन प्रसाद 93.40 व प्रीतम कुमार मंडल 91.20 फीसद अंक लाकर क्रमश: सेकेंड व थर्ड टॉपर होने का गौरव हासिल किया है। जबकि 80 प्लस केटेगरी में अभिजीत कुमार सिंह 88, शुभम अग्रवाल 86.40 ,मो अफरोज आलम 81.60 व शुभम कुमार यादव 80.60 फीसद मार्क्स हासिल किए हैं। जबकि 70 प्लस वाले पायदान पर आर्यन गुप्ता, कुमार भास्कर, हरीश कुमार अग्रवाल, रिया सिंह, बप्पा कुमार गणेश एवं राहुल बंसल अपना कब्ज जमाने में कामयाब रही हैं। अपनी स्कूल के सभी स्टूडेंट्स द्वारा लगातार बेहतरीन प्रदर्शन देने में कामयाब रहने से गदगद ताराचंद धानुका एकेडमी के निदेशक राजदीप धानुका ने कहा कि यह रिजल्ट विद्यालय परिवार के लिए काफी उत्साहवर्धक है, जिसमें टीडीए के प्रतिभागी सभी 22 स्टूडेंट्स ने उत्तीर्णता हासिल किए हैं। उन्होंने बच्चों के मेहनत को सराहते हुए कहा कि कोरोना लॉकडाउन में इन बच्चों की सर्वाधिक पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से की जा रही थी। फिर भी बच्चे और अनुभवी शिक्षक शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में पढ़ाई पूरी की और बेहतर रिजल्ट दिया है। उन्होंने बताया कि सीबीएसई की दसवीं परीक्षा में सौ फीसदी प्रतिशत हासिल करने पर ताराचंद धानुका एकेडमी को पटना रीजन के बेस्ट स्कूल में शामिल किया गया है।

वहीं सुरजापुरी विकास मोर्चा के अध्यक्ष ताराचन्द धानुका, पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, निदेशक लता अग्रवाल, विद्यालय के प्रिंसीपल कपिलेश्वर ठाकुर व स्कूल प्रबंधक दीनानाथ पाण्डेय समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों व उनके अभिभावकों को उनके इस सफलता पर बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *