• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सीमांचल के बाबा धाम ठाकुरगंज में स्थित श्री हरगौरी मंदिर में सावन के दूसरे सोमवारी को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक।

सारस न्यूज, किशनगंज।

सीमांचल के बाबा धाम ठाकुरगंज में स्थित श्री हरगौरी मंदिर में सावन के दूसरे सोमवारी को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। अहले सुबह से ही श्रद्धालु महानंदा नदी घाट के पवित्र जल में स्नान कर मंदिर परिसर में पवित्र जल लेकर कतारबद्ध खड़े होकर पट खुलने का इंतजार कर रहे थे। सुबह मंदिर के पुजारी द्वारा मंदिर का पट आम लोगों के लिए खुलते ही श्रद्धालुओं हर-हर महादेव एवं बोल बम के जयघोष के साथ मंदिर में प्रवेश कर शिवलिग पर फूल, बेलपत्र, अक्षत चढ़ाकर जलाभिषेक किया। इसके साथ ही सावन की दूसरे सोमवारी पर नगर सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। शिवभक्तों ने काफी उल्लासपूर्ण माहौल में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। हर हर महादेव के जयकारे से शहर से लेकर गांव तक गूंजते रहे। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर अपने व समाज के कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा। वहीं भीड़ को देखते हुए व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर समिति के पदाधिकारी जुटे रहे। इस दौरान पुलिसबल भी व्यवस्था में कोई खलल ना हो इसके लिए तैनात रहे।

वहीं मंदिर में पूजा करने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। शाम में शिवलिग का भव्य श्रृंगार पुरोहित पार्वती चरण गांगुली द्वारा किया गया। कच्चे गेंदा के फूल एवं रंग बिरंगी विद्युत सज्जा के साथ शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। मंदिर परिसर में महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग कतारें लगाई गई थी। सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर, गर्भगृह, मंदिर के बाहरी इलाके में चप्पे चप्पे पर महिला एवं पुरुष पुलिस बल तैनात किए गए थे। जलाभिषेक के दौरान थानाध्यक्ष मोहन कुमार भीड़ को नियंत्रित करने में स्वयं जुटे रहे तथा विभिन्न स्थानों पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक निर्देश देते रहे। इस दौरान मंदिर कमिटी द्वारा शिवभक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।

वहीं श्री हरगौरी मंदिर कमिटी के अध्यक्ष सुशील मालचंदका, सचिव व पूर्व मुख्य पार्षद देवकी प्रसाद अग्रवाल, गोपाल केजरीवाल, अमित सिन्हा, मनोज चौधरी, गणेश अग्रवाल, बिजली प्रसाद सिंह, पन्ना सिंह आदि सदस्य आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *