Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सीमांचल में शाहनवाज के रहते ओवैसी हिन्दू-मुसलमान को नहीं बांट सकते। :- शाहनवाज हुसैन।

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्या से अवगत हुए एवं आगामी 2024 चुनाव को लेकर चर्चा भी किए। पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन महागठबंधन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लालटेन की पहचान ही है बंद का निशानी जब से बिहार में महागठबंधन कि सरकार के बारे में उद्योगपतियों को पता चला है तब से वह बिहार में उद्योग लगाने से डर रहे हैं। बिहार में उद्योग के क्षेत्र में जो काम हो रहा था उसकी गति में ब्रेक लग गई है जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार आई है। वही पूर्व मंत्री ने एआईएमआईएम पर निशाना साधते हुए कहा कि एआईएमआईएम कितनी भी कोशिश कर ले हिन्दू-मुसलमान को बांटने के लिए सैयद शाहनवाज हुसैन के रहते हुए सीमांचल में ओवैसी हिन्दू-मुसलमान को नहीं बांट सकते।

2024 के चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी भारी मतों से जीत दर्ज करेगी और दोबारा फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे। पूर्व मंत्री ने कहा कि पिछले चुनाव में बिहार से 40 में से 40 सीट नहीं दे पाए थे, लेकिन इस बार कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे।
“हमारी सरकार में उद्योग के क्षेत्र में बिहार में अच्छा काम हो रहा था। ये तो मुख्यमंत्री ने भी खुले कंठ से कहा था कि बढ़िया काम हो रहा है। तो उसमें अच्छा काम करने से मुख्यमंत्री कितना नाराज हो गये कि सरकार ही बदल ली, अब क्या होगा लालटेन देखकर कितने उद्योगपति आएंगे। लालटेन निशानी है बंद करने की। लालटेन खोलने की निशानी नहीं है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अच्छा सिला दिया हमारे प्यार का, लालू यादव और नीतीश कुमार का जो गठबंधन है, जिसे जनता ने गोपालगंज में रिजेक्ट किया उसी तरह कूरहनी में भी रिजेक्ट कर देगी।

किशनगंज में हमारे गांव-गांव से रिश्ता है, हमारे प्रयास से ही आज ठाकुरगंज में फोर लाइन निर्माण कार्य हो रही है, गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे का काम शुरू होना है जिसका मॉनिटरिंग मैं समय-समय पर करता रहता हूं, यह एक्सप्रेस-वे बिहार के 8 जिलों से होकर गुजरेगी, आज़ किशनगंज में दो-दो राजधानी रूकती है हमारी प्रयास से ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन बनी है।

वही इस दौरान पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता, तरुण कुमार, नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल, आशालता हेम्ब्रम, सोनू कुमार एवं भाजपा के कई कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *