बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
सीमा क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत प्रखंड के चुरली एवं तातपौआ पंचायत में दो योजनाओं का स्थानीय सांसद डॉ. मो. जावेद एवं विधायक सऊद आलम ने शिलान्यास किया। चुरली पंचायत के झाला पासवान टोला में 17 लाख की राशि से बैडमिंटन ग्राउंड तथा तातपौआ पंचायत के दुराघाटी स्थित पंचायत सरकार भवन के समीप 20 लाख की राशि से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर सांसद डॉ मोहम्मद जावेद ने कहा कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर नेपाल सीमा से सटे चुरली पंचायत में स्थानीय युवाओं के खेल क्षेत्र में विकास के लिए निर्माण का कार्य होना है।
उन्होंने कहा कि संवेदक द्वारा गड़बड़ी किए जाने पर लिखित शिकायत करने की बात स्थानीय लोगों से करते हुए सांसद डॉ मो जावेद ने कहा कि कार्य में किसी भी तरह की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। स्थानीय ग्रामीण इसमें सजग रहें। वहीं स्थानीय विधायक सऊद आलम ने शिलान्यास के बाद दोनों योजनाओं के संवेदक को समय सीमा छः महीना के अंदर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। इस मौके पर चुरली ग्राम कचहरी के सरपंच राजीव पासवान, राजद नेता बैचेन यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष उत्तम दास, मीर महफूज आलम, सालिम अहमद आदि सहित स्थानीय सीमावासी ग्रामीण मौजूद थे।