Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सुकन्या समृद्धि योजना में सरकार ने किया बदलाव, अब तीन बेटियों को भी मिलेगा लाभ।

सारस न्यूज, किशनगंज।

सरकार के द्वारा नारी सशक्तिकरण कार्य के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही है। जिसमें से सुकन्या समृद्धि योजना भी एक प्रमुख योजना है। इस योजना के तहत कोई भी अपनी बेटी के नाम छोटी बचत करवा सकते हैं। सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना में बड़ा बदलाव करते हुए नए नियम जारी किए हैं। नए नियमों के तहत सुकन्या योजना में निवेश करना और खाता बंद करना और आसान हो गया है। सुकन्या समृद्धि योजना में बेटी के नाम पर हर महीने थोड़ी-थोड़ी बचत की जाती है। जिसे 21 साल होने पर लाखों रुपए मिलते हैं। नए नियमों के तहत अगर एक बेटी के बाद जुड़वा बेटियां होती है तो अब दोनों के लिए खाता खोलने का प्रावधान कर दिया गया है। इस तरह आप तीन बेटियों के लिए इस योजना से लाभ ले सकते हैं।

इन योजना में किए गए बदलावों का असर खाताधारकों पर दिखेगा। एक बड़ा बदलाव डिफाल्ट खाते को लेकर किया गया है। पहले सुकन्या समृद्धि का कोई खाता अगर डिफाल्ट हो जाता था तो सरकार उस पर पूरा ब्याज नहीं देती थी। अब यह नियम बदल दिया गया है और खाते में जो राशि जमा रहेगी उस पर पूरा ब्याज मिलेगा। यानी कि सुकन्या समृद्धि का खाता डिफाल्ट होने के बावजूद खाते की ब्याज दर में बदलाव नहीं होगा।

इस संबंध में उप डाकघर ठाकुरगंज के उप डाकपाल सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि पोस्ट आफिस से फार्म लेकर मांगे गए दस्तावेज जमा कराएं। बेटी का जन्म प्रमाण-पत्र, माता-पिता का पहचान पत्र, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस या पासपोर्ट देना होगा। आवासीय पता से संबंधित दस्तावेज देना होगा। दस्तावेजों की वेरिफिकेशन होने के बाद खाता खोल दिया जाएगा। पोस्ट आफिस की इस स्कीम में सबसे ज्यादा ब्याज मिलेगा तथा टैक्स छूट का भी लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *