Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना ने उपलब्ध कराया लाश को सुरक्षित रखने के लिए डी फ्रीजर।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

सचिव अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम के पहल पर बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना ने लाश को सुरक्षित रखने के लिए डी फ्रीजर उपलब्ध कराया है। 8 जूलाई 2022 को जदयू नेता ने बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना के अध्यक्ष इरशादुल्लाह एवं सीईओ खुर्शीद अनवर से किशनगंज जिले के लिए डेड बाडी को सुरक्षित रखने के लिए डी फ्रीजर उपलब्ध कराने की मांग की थी।

जदयू नेता ने कहा कि आज किशनगंज पहुंचने पर डी फ्रीजर को अंजुमन इस्लामिया के कार्यालय कुतुब गंज हाट में रखा गया है। जिसे जरूरतमंदों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। ज़िला औकाफ कमेटी के सचिव प्रो बुलंद अख्तर हाश्मी आदि ने बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना के अध्यक्ष व सीईओ के प्रति आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *