सारस न्यूज़, ठाकुरगंज (साभार – कला एवं संस्कृति मंच, ठाकुरगंज)।
सोमवार, 8 अगस्त को सुबह साढ़े नौ बजे क्लब मैदान ठाकुरगंज में “आजादी के 75 साल- 75 ध्वजारोहण एक साथ” कार्यक्रम का आयोजन – कला एवं संस्कृति मंच ठाकुरगंज द्वारा, एसएसबी 19वीं बटालियन, ठाकुरगंज के सहयोग से किया जा रहा है।
आजादी के अमृत महोत्सव पर “आजादी के 75 साल- 75 ध्वजारोहण एक साथ” कार्यक्रम के माध्यम से एक साथ, एक घड़ी व एक स्थान में राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी देते हुए नमन करें उन वीरों को, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। साथ ही अभिनंदन करें उन वीरों की, जो देश की सुरक्षा एवं संप्रभुता के लिए पूरी तरह समर्पित है।
आइए हम सब मिलकर दिनांक- 08 अगस्त, दिन- सोमवार, समय- सुबह साढ़े नौ बजे, स्थान- क्लब मैदान ठाकुरगंज में अधिक से अधिक संख्या में इकट्ठा हो इस देशभक्ति कार्यक्रम को यादगार व ऐतिहासिक बनाने में अपनी महत्ती भूमिका निभाएं।
कार्यक्रम से संबंधित किसी तरह की कोई जानकारी के लिए इन नम्बर पर संपर्क करें –
9934825708 / 9430855156