• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्वच्छता से समृद्धि व्यवहार परिवर्तन अभियान में प्रखंड के सभी पंचायतों में लोगों को किया गया जागरूक।

सारस न्यूज, किशनगंज।

प्रखंड ठाकुरगंज के सभी पंचायतों में स्वच्छता से समृद्धि व्यवहार परिवर्तन अभियान संचालन की शुरुआत की गई है जो 24 जून तक चलेगी। स्वच्छता से समृद्धि व्यवहार परिवर्तन अभियान संचालन हेतु उप विकास आयुक्त किशनगंज के द्वारा निदेश प्राप्त हुआ है।

उक्त बातों की जानकारी देते हुए बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि सात निश्चय -2 के अंतर्गत स्वच्छ गांव- समृद्ध गांव के लक्षित उद्देश्य की प्राप्ति हेतु खुले में शौच से मुक्ति (ओडीएफ) के स्थायित्व एवं अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन द्वारा प्रखंड के सभी गाँव को चरणबद्ध तरीके से ओडीएफ – प्लस बनाया जाना लक्षित है। इसके लिए व्यवहार परिवर्तन के स्थायित्व, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन में सामुदाय की भागीदारी बढ़ाने तथा घर-घर से अपशिष्ट उठाने, निर्धारित उपयोगिता शुल्क (यूजर चार्ज) संग्रहण करने के लिए आमलोगों को जागरूक किया जा रहा है। 24 जून तक चलने वाले व्यवहार परिवर्तन अभियान के दौरान दैनिक गतिविधि की जा रही है। साथ ही समुदाय को ओडीएफ प्लस मॉडल गांव निर्माण के सभी अवयवों के बारे में अवगत कराते हुए जागरूक किया जा रहा है। प्रखंड के सभी गांव को ओडीएफ प्लस मॉडल किया जाना है।

वहीं इस दौरान समुदाय को ओडीएफ प्लस मॉडल गांव निर्माण के लिए सभी अवयवों के बारे में अवगत कराते हुए ब्लॉक कोर्डिनेटर (एलएसबीए) हिमांशु कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि स्वच्छ गांव बनाने को लेकर लोहिया स्वच्छता मिशन पार्ट 2 के तहत हर घर कचरा उठाओ कार्य किया जा रहा है। जिसमें आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित है। अपने गांव को स्वस्थ रखने के लिए यत्र तत्र कचरा ना फेंके। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही कचरा का रख रखाव की जा रही है। उसमे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। कहा कि 15 से 24 जून तक स्वच्छता से समृद्धि बीसीसी का संचालन की जा रही है। जिसमें चरणबद्ध विभिन्न तरह के आयोजन कर लोगों को जागरूक करना है। वहीं जन जागरूकता हेतु  विभाग के मार्ग निर्देशन पर दिए गए थीम व संदेश के अनुसार अभियान चलाया जाना है। इस कार्यक्रम के दौरान संबंधित पंचायत के मुखिया एवं अन्य पंचायती राज प्रतिनिधियों, स्वच्छता पर्यवेक्षक, स्वच्छताग्राही, जीविका दीदी आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *