Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन को ले राष्ट्रीय पर्व आयोजन समिति की बैठक आयोजित।

सारस न्यूज़ टीम, ठाकुरगंज।

गुरुवार को नगर स्थित आदर्श मध्य विद्यालय ठाकुरगंज में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने को ले बीडीओ सुमित कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पर्व आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर नगर में अवस्थित सभी सरकारी व गैर- सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधियों ने बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांति मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस में ध्वजारोहण की निर्धारित समय-सारणी का अनुपालन करने की सहमति बनी।बीडीओ सुमित कुमार ने कहा कि सभी सरकारी व गैर-सरकारी कार्यालय व शिक्षण संस्थान में गत गणतंत्र दिवस में जिस समय-सारणी निर्धारित की गई थी। तदनुसार नगर पंचायत ठाकुरगंज के सभी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आकर्षण स्थल आदर्श मध्य विद्यालय ठाकुरगंज के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 10:30 बजे राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी देते हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम का समापन होगा। उन्होंने बताया कि गांधी मैदान में ध्वजारोहण परंपरा के अनुसार स्थानीय विधायक सऊद आलम के द्वारा किया जाएगा। इसके बाद संध्या काल में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस का आयोजन राष्ट्रीय पर्व समिति, ठाकुरगंज के द्वारा निर्धारित तय समय सारणी के अनुसार प्रत्येक वर्ष नगर पंचायत ठाकुरगंज के विभिन्न सरकारी संस्थानों यथा-प्रखंड कार्यालय, आईसीडीएस, बीआरसी, किसान भवन, पीएचसी, पशु चिकित्सालय, ठाकुरगंज उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय ठाकुरगंज, आदर्श थाना, सर्किल पुलिस निरीक्षक कार्यालय, निबंधन कार्यालय, कस्टम कार्यालय, इंटर कॉलेज, नपं कार्यालय, शिशु विद्या निकेतन, आर के मेमोरियल पब्लिक स्कूल, प्रज्ञा ज्योति विद्यापीठ आदि सहित अन्य सभी सरकारी व गैर-सरकारी कार्यालय तथा सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय झंडा फहराया जाता है। इस बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनैना कुमारी, राष्ट्रीय पर्व आयोजन  समिति के सचिव सह आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल हमीद, इजाज अनवर, जहांगीर आलम, नंद किशोर गाड़ोदिया, महेश सिंह आदि सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *