सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ कल मनाया जाएगा। शहीद अशफाक उल्लाह खान स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन होगा। शनिवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मेंगनु ने समारोह स्थल पहुंचकर मॉक ड्रिल किया। इसके साथ-साथ पूर्वाभ्यास कर रहे जवानों का परेड का भी निरीक्षण किया।
डीएम ने समारोह स्थल पर की जा रही तैयारियों का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिया। डीएम श्री शास्त्री ने कहा कि बैठने का इंतजाम इस तरह होना चाहिए कि कोविड गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित हो सके। सरकार द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए डीएम ने कहा कि इस वर्ष भी भीड़ नहीं लगाने, खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित नहीं करने एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। सुरक्षा का भी होगा पुख्ता इंतजाम: स्वतन्त्रता दिवस के दिन मुख्य समारोह स्थल सहित जिले में सभी चौक-चौराहे एवं भीड़भाड़ वाले स्थलों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।
जिले के 77 स्थलों पर दण्डाधिकारी तैनात किए गए हैं। किशनगंज शहर में 38 ,कोचाधामन प्रखण्ड में पांच,बहादुरगंज प्रखण्ड में पांच, दिघलबैंक प्रखण्ड में सात,ठाकुरगंज प्रखण्ड में नौ,पोठिया प्रखण्ड में आठ एवं टेढ़ागाछ प्रखण्ड में पांच जगहों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसके साथ साथ डीएम ने सभी बीडीओ, सीओ एवं सभी एसएचओ को अपने अपने क्षेत्र में सघन गश्ती का निर्देश दिया है।
सोशल मीडिया पर रहेगी नजर: डीएम ने कहा कि सोशल मीडिया यथा फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप के माध्यम से अफवाह फैलाकर असामाजिक तत्व विधि व्यवस्था की समस्या उतपन्न कर सकते हैं। इसपर नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने विधि व्यवस्था की समस्या से निपटने के लिए दंगा निरोधी दस्ता को पर्याप्त मात्रा में हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, अश्रु गैस, लाठियां के साथ अलर्ट पर रखने का निर्देश दिया है। मेडिकल टीम को भी अलर्ट रहने का निर्देश: सिविल सर्जन को किसी भी इमरजेंसी की स्थिति से निपटने का निर्देश दिया गया है। मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस व आवश्यक दवा व उपकरण तैयार रखने को कहा गया है। सभी प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र पर आकस्मिक चिकित्सा दल तैयार रखने को कहा गया है।
ठाकुरगंज की ओर से आने वाले वाहनों को पश्चिमपाली चौक से लहरा चौक की ओर कर दिया जाएगा डायवर्ट
डीएम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन ट्रैफिक सुचारू करने के लिए रुट चार्ट भी बनाया गया है। ठाकुरगंज की ओर से आने वाली वाहनों को पश्चिमपाली चौक से लहरा चौक की ओर डाइवर्ट कर दिया जाएगा। ये वाहन लहरा चौक, हलीम चौक होकर एनएच के रास्ते गंतव्य की ओर जाएगी।बहादुरगंज की ओर से आने वाली वाहनों को भी शहर की ओर नहीं घुसने दिया जाएगा।
यह वाहन भी लहरा चौक भाया हलीम चौक होकर एनएच के रास्ते गंतव्य की ओर जाएगी। इसके साथ साथ समारोह स्थल तक पहुंचने के लिए भी पार्किंग स्थल तय किये गए हैं। पहला पार्किंग स्थल रामपुर चेकपोस्ट के पास, दूसरा पार्किंग स्थल सर्किट हाउस के पास एवं तीसरा पार्किंग साई सेंटर के पास ओवरब्रिज के नीचे निर्धारित किया गया है