सारस न्यूज, किशनगंज।
01/01/2024 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के निमित सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवम जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) अंतर्गत नए मतदाता को जोड़ने हेतु बीडीओ सुमित कुमार के नेतृत्व में उच्च विद्यालय ठाकुरगंज के स्कूली बच्चों के साथ प्रखंड कार्यालय से साईकिल रैली निकाल कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। साईकिल रैली प्रखंड कार्यालय परिसर से निकल कर ब्लॉक रोड, भातढाला चौक, रेलवे स्टेशन रोड, बस स्टैंड, न्यू कॉलोनी रोड, क्लब मैदान होते हुए वापस उच्च विद्यालय ठाकुरगंज के प्रांगण में पहुंची। इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी सह बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि ठाकुरगंज प्रखंड में में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी है। इसके अंतर्गत नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृत लोगों के नाम हटाने और मतदाता सूची में संशोधन का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में विवाह पश्चात दूसरे जगह से ठाकुरगंज प्रखंड में नव विवाहितों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, नए मतदाताओं का नाम जोड़ने जिनका उम्र 18 वर्ष हो चुका है, के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृत लोगों के नाम हटाने और मतदाता सूची में संशोधन के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि नए मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु फॉर्म 06 भरें। फॉर्म 06 के माध्यम से ही नए मतदाताओं को नया एपिक प्रदान किया जाएगा। नए मतदाता को जोड़ने हेतु सभी बीएलओ सक्रिय हैं। वैसे मतदाता जिनका मतदाता सूची में नाम दर्ज है और जिनका एपिक खो गया है, उनको फॉर्म 8 के माध्यम से नया एपिक मिलेगा। नए मतदाताओं को फॉर्म 08 के माध्यम से नहीं बल्कि फॉर्म 6 के माध्यम से एपिक प्रदान किया जाएगा। निर्वाचन सूची में नाम जोड़ने (फार्म–6) हेतु निवास एवं जन्म से संबंधित प्रमाण पत्रों की सूची में से कोई एक–एक दस्तावेज आवश्यक है।
वहीं इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अद्वितीय राय, आवास पर्यवेक्षक शंभु कुमार, प्रखंड समन्वयक हिमांशु कुमार, प्रखंड कार्यपालक सहायक रवि कुमार, आवास सहायक सत्यम कुमार, नोईन कमर, असरार आलम आदि सहित बड़ी संख्या में उच्च विद्यालय ठाकुरगंज के बच्चे शामिल हुए।