सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
किशनगंज के सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद की पहल पर ठाकुरगंज के अंचल अधिकारी ओम प्रकाश भगत ने ठाकुरगंज कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम दास की उपस्थिति में ठाकुरगंज प्रखंड के बेहवलडांगी निवासी अधिवक्ता शायक आलम की पत्नी नुजहत बानू को 4 लाख का चेक प्रदान किया गया। इस मामले में उत्तम दास जी ने पीड़िता का काफी सहयोग किया। आपको बताते चले कि अधिवक्ता शायक आलम का सड़क दुर्घटना में किशनगंज के गाछपारा में इंतेकाल हो गया था।