सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर गांव में रविवार को घटित अपने दादा की हत्या मामले में ठाकुरगंज पुलिस ने हत्या के आरोपी मोकिम को सोमवार की देर रात को गिरफ्तार करने में सफलता पाई और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि हत्या की प्राथमिकी मृतक शहाबुद्दीन के पुत्र असलम ने दर्ज कराया था। सोमवार की देर रात को आरोपी मोकिम को उसके ही घर से गिरफ्तार किया गया है।
वही मंगलवार को उक्त घटना में मामले की जांच में एसडीपीओ जावेद अनवर अंसारी पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल पर जाकर जांच किया और घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने मौके पर थानाध्यक्ष को कई निर्देश भी दिये।
बता दें कि रविवार की संध्या ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में पोता मोकिम ने मामूली पैसे की विवाद पर अपने दादा शहाबुद्दीन की हत्या कर दिया था। मोटी लकड़ी के प्रहार के कारण शहाबुद्दीन का सिर फट गया था। अधिक खून बहने के कारण उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लाने के क्रम में दम तोड़ दिया था। इस दौरान कुछ लोगो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज में चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाकर बवाल भी काटा था और थानाध्यक्ष के आश्वाशन पर मामला शांत हुआ था।