Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

हरियाणा पुलिस ने बैंकिंग फ्राड के मामले में ठाकुरगंज के दो लोगों को लिया हिरासत में। दो को पूछताछ के बाद छोड़ा।

विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज हरियाणा पुलिस ने बैंकिंग फ्रॉड के मामले में ठाकुरगंज बाजार जामा मस्जिद के सामने से दो व्यक्ति को हिरासत में लिया। दो अन्य को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। हरियाणा पुलिस ने साइस्ता कोएमेटिक्स से अकिल अहमद और भोलाभीठा के मुजम्मिल को हिरासत में लिया है।

हरियाणा पुलिस ने जामा मस्जिद के सामने रहने वाले अजमत हुसैन उर्फ बबलू से भी एक ट्रांजेक्शन के मामले में पूछताछ किया। बबलू ने सारस न्यूज को फोन पर बताया कि उन्होंने करीब दस महीना पहले अकिल के कहने से अपना अकाउंट नंबर दिया था और कहीं से उसमे बीस हजार रुपया आया था। जिसे उसने निकाल कर अकिल को दे दिया था। पुलिस ने फिलहाल बबलू को यह कहकर छोड़ दिया की जब भी आवश्यकता होगी तो पूछताछ के लिए आना होगा।

खबर लिखे जाने तक पूछताछ और छानबीन जारी है।

मामले की खबर सुनकर पूरे ठाकुरगंज में सनसनी फ़ैल गई है। ऐसा पहली बार है जब हरियाणा पुलिस किसी मामले में ठाकुरगंज तक आ पहुंची हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *