सारस न्यूज, किशनगंज।
आजादी के अमृत महोत्सव के श्रृंखला में आगामी 13 से 15 अगस्त के बीच आयोजित होने वाली हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 19 वीं वाहिनी एसएसबी ठाकुरगंज प्रत्येक दिन कोई न कोई सांस्कृतिक गतिविधि का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर स्थित सुबा बाई कन्या मध्य विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसएसबी के उप निरीक्षक दिनकर कुमार मिश्रा ने विद्यालय के सभी शिक्षकगणों एवं छात्र- छात्राओं को भारतीय ध्वज संहिता 2002 और तिरंगे की महत्ता के बारे मे बताया तथा सबों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने घरों एवम आस पास सभी को प्रेरित करें कि वे 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी अपने घरों पर तिरंगा फहराए।
इसके साथ ही हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूली बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सबों ने हर घर तिरंगा थीम पर एक से एक चित्रकारी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें उत्कृष्ट चित्रकारी के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चो को पुरस्कृत भी किया गया। विद्यालय की सोना कुमारी को प्रथम स्थान, जॉय कुमारी को द्वितीय स्थान और टिंकी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इन सबों को पुरुस्कृत करे हुए प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार से हौसला अफजाई किया गया। इस दौरान एसएसबी अधिकारी एवं जवानों ने आजादी के महत्व के साथ साथ देश को आजाद कराने वाले वीर शहीदों के बारे में जानकारी दी गयी। बच्चों ने एसएसबी अधिकारी एवं जवानों के साथ देशभक्ति गाना भी गाकर सभी को आनंदित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय गान का आयोजन किया गया।
इस मौके पर उप निरीक्षक दिनकर कुमार मिश्रा, स्कूल के प्रधानाध्यापिका संध्या कुमारी, पुष्पा कुमारी, शंभू रजक सहित अन्य शिक्षक व एसएसबी के महिला एवं पुरुष जवान बल मौजूद थे।