सारस न्यूज, किशनगंज।
शुक्रवार को देर शाम को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने ठाकुरगंज नगर स्थित श्री हरगौरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर माथा टेका। इस दौरान उन्होंने जलाभिषेक किया और इसके बाद मंदिर परिसर में एकांत में आराधना की। इसके उपरांत पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल ने मुख्य न्यायाधीश संजय करोल को श्री हरगौरी मंदिर का मोमेंटो प्रदन किए गया।
पूजा के बाद मंदिर के पुजारी जयंत गांगुली ने श्री हरगौरी मंदिर के इतिहास के बाबत मुख्य न्यायाधीश को विस्तार से जानकारी दी। वहीं मंदिर आगमन से पहले पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल का भातढाला पार्क व पोखर प्रांगण में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक मेंगनू ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य न्यायाधीश का स्वागत किया।
भातढाला पार्क व पोखर के भ्रमण के उपरांत मुख्य न्यायाधीश ने पोखर से सटे श्री राम जानकी मंदिर ठाकुरगंज में भी माथा टेके।इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता, एसडीपीओ जावेद अनवर, बीडीओ सुमित कुमार, सीओ ओमप्रकाश भगत, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, कुर्लिकोट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान, सब इंस्पेक्टर कुंदन कुमार आदि भी मौजूद रहे।