• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

होली एवं शब- ए – बारात को ले ठाकुरगंज थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शनिवार सुबह होली एवं शब- ए- बारात पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर आदर्श थाना ठाकुरगंज के प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने कहा कि होली के पर्व को शांति पूर्ण माहौल में कराने को ले थाना क्षेत्र में सुरक्षा की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की गई है। समिति के सदस्यों द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं जबरदस्ती दुसरे समुदाय के लोगों को रंग अबीर लगाने जैसे सवाल उठाने पर उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं थानाध्यक्ष ने समिति के सभी सदस्यों से होली पर्व पर शांति बनाए रखने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रखने की अपील की। उन्होंने अश्लील गाने बजाने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में मौजूद साइबर यूनिटों को सभी सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है। साथ ही लोगों के बीच होली में हुड़दंग नहीं करने और अश्लील गानों या किसी तरह की विवादास्पद सामग्री नहीं फैलाने को लेकर चेतावनी दी।

इस मौके पर मुख्य पार्षद श्रीकृष्ण सिंह, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिन्हा, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, बीडीओ सुमित कुमार, सीओ ओमप्रकाश भगत, नपं ईओ राजेश कुमार पासवान, कुर्लीकोट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान, सअनि विजय कुमार सिंह, वार्ड पार्षद अमित सिन्हा, दिलीप सिंह, देवाशीष विश्वास, सजन कुमार, पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप साह, मनोज चौधरी, मयंक शांडिल्य, खालिक अंसारी, मो सैय्यद, मो सलीमुद्दीन, बिजली प्रसाद सिंह, पन्ना सिंह, आलोक कुमार, राजेश करनानी, जितेंद्र यादव, अनिल महाराज, अतुल सिंह, मनमोहन साह, पुर्व उपप्रमुख गुलाम मोहिउद्दीन आदि सहित अन्य समिति के सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *