Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधा में वीएसएस का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के तत्त्वाधान में बुधवार को ठाकुरगंज प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधा के प्रांगण में विद्यालय शिक्षा समिति का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सर्व शिक्षा अभियान के अभियान-गीत सबको शिक्षा, अच्छी शिक्षा, गूंजे घर-घर नारा।चमके हमारे बच्चे ऐसे, जैसे चांद सितारा… से हुई। प्रशिक्षक के रूप में जिला से आए मो मंसूर तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधा के प्रधानाध्यापक कामख्या चरण सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उक्त प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधा के प्रधानाध्यापक कामख्या चरण सिंह ने बताया कि उक्त तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हर संकुल क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है जिसमें विद्यालय शिक्षा समिति के 3 सदस्य, अध्यक्ष, सचिव एवं प्रधानाध्यापक सहित कुल 6 लोग प्रत्येक विधालय से प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षकों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देना है। जिससे शत-प्रतिशत नामांकन, ठहराव एवं शिक्षा में गुणात्मक सुधार के साथ-साथ विकासोन्मुखी कार्यक्रमों के प्रति समाज और शिक्षा समिति के लोगों का संवेदनशीलता का विकास हो सके। इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षा का महत्व, विद्यालय शिक्षा समिति गठन प्रक्रिया, उसके अधिकार एवं कार्य के साथ-साथ स्थानीय प्राधिकार सक्षम प्राधिकार एवं अपीलीय प्राधिकार के बारे में विस्तार से चर्चा की गई, जिसे इस कार्यक्रम में आए सभी विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों ने ध्यान से सुना। सबका स्वागत करते हुए उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक कामख्या चरण सिंह ने कहा कि सरकार ग्रामीण स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए आवश्यक संसाधन विद्यालयों को मुहैया करा रही है। उन्होने कहा कि विद्यालय में सभी छात्रों को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं का लाभ तभी मिल सकता है जब सरकार के द्वारा चलाते जा रहे योजनाओं की जानकारी शिक्षा समिति सदस्यों व अविभावकों को रहेगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा समिति के सभी सदस्यों का दायित्व है कि शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरुक करते हुए विद्यालय विकास में सहयोग करें।

इस मौके पर उमेंद्र आजाद, निलेश भारती, हेमंती लाहिड़ी, रत्ना चंदा, राधा देवी आदि सहित उक्त संकुल पोषक क्षेत्र के स्कूलों के प्रधानाध्यापक, वीएसएस के अध्यक्ष, सचिव व सभी सदस्यगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *