सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को देर शाम श्री श्याम भक्त मंडल ठाकुरगंज की ओर से नगर स्थित नारायणी मंदिर में बारहवां श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें भगवान श्याम के साथ साथ भगवान राम के भजनों की भी धूम रही। उक्त कार्यक्रम के दौरान में भजन संध्या भी आयोजित किए गए जिसमे गायको ने श्याम के भजन के साथ सबों को आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्रीराम जन्मस्थली में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का निमंत्रण भी दिया।
वहीं भजन संध्या कार्यक्रम के दौरान श्याम बाबा तुम जो मिल गए, हम फूलों जैसे खिल गए समेत कई भजनों पर भक्त देर रात तक झूमते रहे। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजा अर्चना के बाद हुई देर शाम आयोजित भजन संध्या में गिरिडीह से पहुंचे आकाश और परिचय के साथ कटिहार के धीरज सिंह राजपूत के भजनों का जादू चला। बड़ी संख्या में श्यामभक्त की सोमवार की देर रात तक भजनों पर झूमते रहे। श्याम बाबा तुम जो मिल गए, हम फूलों जैसे खिल गए, बांह पकड़ ले सांवरे, कहीं छूट न जाए, फंसी भंवर में थी मेरी नैया, चलाई तूने तो चल पड़ी, भरोसे हम तो बाबा के, जो होगा देखा जाएगा, वो हारे की सहारा, सलोना प्यारा प्यारा आदि भजनों की प्रस्तुतियों ने कड़ाके की ठंड में भी दर्शकों को खड़े होकर थिरकने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में गायकों ने भगवान राम के गीतों को भी गया।
इस दौरान पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, वार्ड पार्षद अमित कुमार सिन्हा के अलावे ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु सहित बड़ी संख्या में किशनगंज, सोनापुर, विधाननगर, इस्लामपुर, सिल्लीगुड़ी, नक्सलबाड़ी, नेपाल के विर्तामोड़, भद्रपुर से भी भक्त पहुंचे थे। साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम की सफलता के लिए मंजीत केजड़ीवाल, प्रकाश रामपुरिया, अमित गाड़ोदिया, बिक्की अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, अंकित गाड़ोदिया, कमलेश केजड़ीवाल, दिनेश पारिख, गौरव गाड़ोदिया, अजय अग्रवाल, आनंद मितल, रोहित अग्रवाल, बनवारी अग्रवाल, जगदीश गाड़ोदिया, ललित अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, यश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, आयुष कुमार, मनोज शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में नगर के युवा काफी सक्रिय दिखे।