Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के विरुद्ध  29 में से 17 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पारित कराने हेतु दिया आवेदन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार को ठाकुरगंज प्रखंड प्रमुख धनीलाल गणेश एवं उप प्रमुख आरफीन हुसैन के खिलाफ ठाकुरगंज प्रखंड के 29 सदस्यीय पंचायत समिति सदस्यों में से 17 पंचायत समिति सदस्यों ने बीपीआरओ अजीत कुमार को बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 की धारा 44 के अन्तर्गत अविश्वास प्रस्ताव पारित करने हेतु आवेदन दिया।

इस मौके पर नूर आलम अंसारी एवं मो नूर के संयुक्त नेतृत्व में पंचायत समिति सदस्य अजमल सानी, साइस्ता नाज, अंजुमा बेगम, अजमीरा बेगम, लिली बेगम, पूर्व प्रमुख रजिया सुल्ताना अंसारी, परमेश्वर सहनी, राजेश कुमार दास, पुर्व प्रमुख राधा देवी, मुसलीमा खातुन, मिथुन किस्कू, अमीरूल हक, रुलेखा खातून, शबनम फरहीन आदि ने अविश्वास प्रकट करते हुए कहा कि प्रमुख एवं उपप्रमुख के अब तक के कार्यकाल के दौरान आम जनता के हितार्थ लागू विभिन्न कल्याणकारी एंव विकासोन्मुख सरकारी योजना में भ्रष्टाचार व अनियमितता एवं धांधली करते आ रहे हैं एवं अपने सगे- संबंधियों को लाभ पहुंचाकर आम जनता को कष्ट एवं अराजकता की स्थिति उत्पन्न कर दिया है। इनके कार्यकाल में पंचायत समिति की बैठक नियमित रूप से नहीं हो रही है। इस कारण न ही विकास कार्य हो पा रहा है और न ही सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल पा रही है। विभागीय निर्देश के बावजुद भी स्थाई समिति का गठन आज तक नहीं किया गया है। पंचायत समिति सदस्यों की बैठक की कार्यवाही में लिए गए योजनाओं एवं सूचनाओं की प्रति सदस्यों को उपलब्ध नहीं किया जा रहा है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के पंचायत समिति के सदस्यों की अनदेखी की जा रही है एवं इनके द्वारा समिति सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार भी किया जा रहा है। इनके द्वारा सरकारी राशियों का ससमय एवं उचित उपयोग नहीं किया गया। जो भी विकास हेतु प्राप्त राशि आया था उसका समुचित समानुपातिक रुप से उपयोग नहीं किया गया है।

इसके अलावा इनके द्वारा योजना बंटवारे में मनमानी एवं योग्य लाभुकों को योजना के लाभ से वंचित किया गया है। इनलोगों ने बताया कि उपरोक्त सभी आरोपों के आलोक में प्रमुख एवं उपप्रमुख पर हमसभी अविश्वास प्रकट करते हैं एवं विश्वास मत प्राप्त करने हेतु पंचायत समिति की विशेष बैठक अविलम्ब आहुत करने का बीपीआरओ सह कार्यपालक पदाधिकारी (पं. स.) ठाकुरगंज अजीत कुमार को हस्ताक्षर युक्त आवदेन देकर आग्रह किया गया है।वहीं इस मौके पर पंसस प्रतिनिधि जकी अनवर, रईस कैसर, सरपंच प्रतिनिधि जवारूल हक सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *