Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

19वीं एसएसबी बटालियन मुख्यालय ठाकुरगंज में साइबर सुरक्षा सप्ताह के तहत दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरुवार को 19वीं एसएसबी बटालियन मुख्यालय ठाकुरगंज के परिसर में साइबर सुरक्षा सप्ताह के तहत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित ऑनलाइन कार्यशाला में एसएसबी के सभी अधिकारी व जवान मौजूद थे। मुख्यालय द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला में विभिन्न प्रकार से की जाने वाली साइबर आपराधिक घटनाओं के बारे में एसएसबी जवानों को अवगत कराया गया और कैसे इन फ्रॉड से बचा जा सकता है। इस बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के दौरान वाहिनी के कमान्डेंट मधुकर अमिताभ द्वारा जवानों को बताया गया कि साइबर अपराध से बचने के लिए विभागीय जो भी दिशानिर्देश दिए गए हैं उन पर जरुर अमल करें। अगर कोई इन साइबर फ्रॉड के झांसे में आ जाते हैं तो वह आपके खून-पसीने से कमाई गई सम्पति को चुरा लेते हैं। इसलिए ऐसे किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ अपनी पर्सनल जानकारी साझा न करें । किसी भी अनजान कॉल पर विश्वास न करें। अपने अकाउंट के पासवर्ड और ओटीपी किसी भी हालत में किसी भी व्यक्ति से साझा न करें। उन्होंने बताया कि अपने कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के लिए उसमें एंटी वाइरस जरुर डालें।

वहीं कार्यक्रम के दौरान उप कमान्डेंट जीत लाल, सहायक कमान्डेंट जय प्रकाश कुमार, सहायक कमान्डेंट जगदीश भट्ट, सहायक कमान्डेंट (चिकित्सा) डॉ. सुमित कुमार चौरसिया सहित बटालियन के सभी एसएसबी जवान मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *