सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार को कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के द्वारा उच्चतर माद्यमिक विद्यालय तलवारबंदा में वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट रविकांत द्विवेदी द्वारा किया गया। सर्वप्रथम इस स्कूल के शिक्षक गण, इंस्ट्रक्टर एवं सभी प्रशिक्षुओं तथा आर एस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, सिलिगुड़ी के डायरेक्टर विजय सोनार का हार्दिक अभिनंदन किया।
कार्यवाहक कमांडेंट रविकांत द्विवेदी ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा प्रत्येक वर्ष सीमावर्ती क्षेत्रों में नागरिक कल्याण कार्यक्रमों के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का सफल संचालन किया जाता रहा है और सशस्त्र सीमा बल इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर करती रहेगी।
इस कौशल विकास प्रशिक्षण से सीमांत क्षेत्र की युवतियों के लिये के अंतर्गत 21 दिनों के लिए सिलाई प्रशिक्षण उन्हे आत्मनिर्भर एवं स्वाबलंबी बनाने के लिए 19वीं वाहिनी के द्वारा चलाया गया और आज हम लोग इस स्कूल में इसी प्रशिक्षण के समापन समारोह में आये हुए हैं। आशा करता हूँ की इस प्रशिक्षण से हमारे क्षेत्र की युवतियां को आत्मनिर्भर एवं स्वाबलंबी बनाने में मददगार साबित होगी। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। तत्पश्चात कार्यवाहक कमांडेंट रविकांत द्विवेदी द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।
इस मौके पर उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, उप निरीक्षक गोपाल सिंह, उप निरीक्षक (संचार) दिनकर कुमार मिश्रा सहित बल के समस्त बलकर्मी मौजूद थे।