Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

19वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा दिघलबैंक के धनतोला में वृक्षारोपण अभियान-2023 के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यकम का आयोजन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शनिवार को दिघलबैंक प्रखंड के प्लस टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय डोहा (धनतोला) एवं ग्राम धनतोला में 19वीं वाहिनी मुख्यालय ठाकुरगंज की बी समवाय धनतोला द्वारा वृक्षारोपण अभियान-2023 के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के कमान्डेंट स्वर्णजीत शर्मा के निर्देशन में समवाय के उप निरीक्षक प्रेम दत्त रतूड़ी द्वारा सभी बच्चों और स्थानीय जनता को बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वाहिनी द्वारा व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत सभी जगहों पर वृक्षारोपण किया जाना है।

वृक्षारोपण का सबसे बड़ा उद्देश्य है वनों को बढ़ावा देना जिससे हमारे पर्यावरण का संतुलन बना रह सके। पृथ्वी पर पारिस्थितिक संतुलन बनाये रखने के लिए वन अत्यंत महत्त्वपूर्ण हैं। वृक्षारोपण की मदद से वन तेजी से उगाये जा सकते हैं और इससे न केवल धरती सुन्दर दिखाई देती है बल्कि यह गर्मी को कम करने में भी मदद करते हैं इसलिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। साथ ही बच्चों के मानसिक विकास को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में भी पेड़ अवश्य लगाने चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक प्रेम दत्त रतूड़ी के साथ एसएसबी जवान सहित स्कूल के छात्र –छात्रायें एवं अध्यापकों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *