Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

19वीं वाहिनी के जवानों ने 102 ग्राम संभावित ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

ठाकुरगंज 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने 102 ग्राम संभावित ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। 19वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमान्डेंट रविकांत द्विवेदी के दिशा-निर्देश एवं गुप्त सूचना के आधार पर “डी” समवाय नावडूबा के उप निरीक्षक, महेन्द्र सिंह की अगुवाई में सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के जवानों एवं ठाकुरगंज पुलिस के द्वारा संयुक्त व विशेष गश्त के दौरान नशे के कारोबारी एवं तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 110 से लगभग 3.2 किमी. (भारत की ओर) ब्लॉक ऑफिस ठाकुरगंज के समीप तीन तस्करों को 102 ग्राम संभावित, ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है।

बताते चलें कि विशेष गश्त ब्लॉक ऑफिस ठाकुरगंज पहुंची एवं वहां पहले से इक्ट्ठा लोगों से पूछताछ करना प्रारंभ किया। इसी दौरान वहां से तीन लोग अचानक दौड़ कर भागने लगे। गश्ती दल द्वारा तीनो को खदेड़कर पकड़ लिया गया तथा पूछताछ करने एवं तलाशी लेने पर उनके पास से 102 ग्राम संभावित, ब्राउन शुगर बरामद किया और तीनो तस्करों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में तस्करो ने अपना नाम क्रमश: 1.मुकेश महतो (उम्र- 38, पिता- राजू महतो) ग्राम-लोकनाथपारा, थाना- दालखोला, (पश्चिम बंगाल)
2.राम राय (उम्र- 26, पिता- स्वर्गिय गरबु राय) ग्राम- लोकनाथपारा, थाना- दालखोला, (पश्चिम बंगाल)
03.विशाल सिंह (उम्र- 32, पिता- स्वर्गिय रामबिलाश सिंह) ग्राम- शान्तिनगर (वार्ड नं.- 9), डाकघर एवं थाना- दालखोला, (पश्चिम बंगाल) बताया।

इन तस्करों द्वारा ब्राउन शुगर को अवैध रूप से अपने पास रखा गया था। मादक पदार्थ तस्करी का यह एक संदिग्ध मामला होने के कारण तीनो तस्करों को प्राप्त ब्राउन शुगर के साथ थाना ठाकुरगंज को अग्रिम कार्यवाहीं हेतु सौंप दिया गया। इस तरह के कुछ असामाजिक लोगों के अवैध तस्करी जैसे कारनामो की वजह से हमारे समाज की युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है। इस तरह के पदार्थ मनोविज्ञानिक रूप से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं। नशे की आदत के कारण आर्थिक और सामाजिक समस्याए उत्पन्न होती हैं। नशीले पदार्थों के सेवन से अनेको बार लोग अपनी नौकरी या व्यवसाय को गवा देते हैं तथा पारिवारिक समस्याओं एवं आर्थिक संकट का सामना करते हैं। उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के इस प्रयास में सशस्त्र सीमा बल का भरपूर सहयोग करें और अपने देश को तथा युवा पीढ़ी को नशे से सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *