19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के कार्यवाहक कमान्डेंट रविकांत द्विवेदी के दिशा निर्देशन एवं गुप्त सूचना के आधार पर ई समवाय कद्दूभिट्टा के एसएसबी जवानों एवं बिहार पुलिस (पुलिस स्टेशन जियापोखर) के द्वारा संयुक्त गश्त के दौरान तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ शिकंजा कसने का सिलसिला लगातार जारी हैं। इसी क्रम में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 125 से लगभग 20 मी. (भारत की ओर) अवलोकन चौकी के समीप ग्राम कद्दूभिट्टा के पास समय करीब बजे एक तस्कर को 10.51 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। तस्कर कद्दूभिट्टा से नेपाल को जा रहा था जिसे गश्ती दल के जवानों धर दबोचा और संभावित ब्राउन शुगर प्राप्त की। पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम अरशद, (उम्र-22 वर्ष) पिता- नज़ीमुद्दीन, निवासी ग्राम – तलवारबंदा, पोस्ट- पदमपुर, थाना- गर्वनडांगा जिला- किशनगंज (बिहार ) बताया। तस्कर द्वारा संभावित ब्राउन शुगर को भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। मादक पदार्थ तस्करी का यह एक संदिग्ध मामला होने के कारण थाना- जियापोखर को सौंप दिया गया जिससे अग्रिम कार्यवाई कर न्यायालय में संदिग्ध को पेश किया जायेगा।
कार्यवाहक कमान्डेंट रविकांत द्विवेदी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी दुनिया भर में एक गंभीर समस्या बनकर उभरी है। यह एक ऐसा अपराध है जिसमें लोगों को नशे का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए खरीदा और बेचा जाता है। आज की अधिकांश युवा पीढ़ी इस मादक पदार्थों का सेवन कर अपने जिन्दगी को तो बर्वाद करते ही हैं साथ ही समाज में असामाजिक गतिविधियों को भी अंजाम देते हैं और समाज को दूषित कर रहे हैं। वाहिनी के द्वारा इस तरह की कार्यवाई करने से तस्करों के बीच भय का माहौल उत्पन्न हो रहा है, जिससे की आने वाले समय में इस तरह के तस्करी पर लगाम लगेगी और हमारी युवा पीढ़ी का भविष्य सही रास्ते की ओर जायेगा।
सारस न्यूज, किशनगंज।
19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के कार्यवाहक कमान्डेंट रविकांत द्विवेदी के दिशा निर्देशन एवं गुप्त सूचना के आधार पर ई समवाय कद्दूभिट्टा के एसएसबी जवानों एवं बिहार पुलिस (पुलिस स्टेशन जियापोखर) के द्वारा संयुक्त गश्त के दौरान तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ शिकंजा कसने का सिलसिला लगातार जारी हैं। इसी क्रम में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 125 से लगभग 20 मी. (भारत की ओर) अवलोकन चौकी के समीप ग्राम कद्दूभिट्टा के पास समय करीब बजे एक तस्कर को 10.51 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। तस्कर कद्दूभिट्टा से नेपाल को जा रहा था जिसे गश्ती दल के जवानों धर दबोचा और संभावित ब्राउन शुगर प्राप्त की। पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम अरशद, (उम्र-22 वर्ष) पिता- नज़ीमुद्दीन, निवासी ग्राम – तलवारबंदा, पोस्ट- पदमपुर, थाना- गर्वनडांगा जिला- किशनगंज (बिहार ) बताया। तस्कर द्वारा संभावित ब्राउन शुगर को भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। मादक पदार्थ तस्करी का यह एक संदिग्ध मामला होने के कारण थाना- जियापोखर को सौंप दिया गया जिससे अग्रिम कार्यवाई कर न्यायालय में संदिग्ध को पेश किया जायेगा।
कार्यवाहक कमान्डेंट रविकांत द्विवेदी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी दुनिया भर में एक गंभीर समस्या बनकर उभरी है। यह एक ऐसा अपराध है जिसमें लोगों को नशे का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए खरीदा और बेचा जाता है। आज की अधिकांश युवा पीढ़ी इस मादक पदार्थों का सेवन कर अपने जिन्दगी को तो बर्वाद करते ही हैं साथ ही समाज में असामाजिक गतिविधियों को भी अंजाम देते हैं और समाज को दूषित कर रहे हैं। वाहिनी के द्वारा इस तरह की कार्यवाई करने से तस्करों के बीच भय का माहौल उत्पन्न हो रहा है, जिससे की आने वाले समय में इस तरह के तस्करी पर लगाम लगेगी और हमारी युवा पीढ़ी का भविष्य सही रास्ते की ओर जायेगा।
Leave a Reply