सारस न्यूज, किशनगंज।
19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के कमान्डेंट स्वर्णजीत शर्मा के दिशानिर्देश में वाहिनी की समस्त समवायों में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान समस्त समवायों (पाठामारी, धनतोला, सुखानी, कद्दूविटा, कुर्लीकोट एवं नावडूबा) के जवानों द्वारा अपने कार्यक्षेत्र के गावों दुर्गा मंदिर धनतोला, पीपला, डोरिया, ब्राह्मटोला, माल्टोली, नावडूबा, तबलभिट्टा, जामनीगुड़ी, साबोडांगी, जियापोखर, बंदरझूला, पेटवारी तथा काराटोला आदि गांवों में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत गावों से अमृत कलश यात्रा हेतु माटी का संग्रह किया और जन जन तक वीर शहीदों के बलिदान को याद करवाया। मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा का आयोजन देश के वीरों को नमन और देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पूरे भारतवर्ष के जिलों के गावों की मिट्टी को नई दिल्ली तक ले जाया जाना है। जहाँ राष्ट्रीय वार मेमोरियल के पास एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाना है, जिससे उन शहीद वीर जवानों के बलिदान को याद रखा जाए। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान धनतोला समवाय के क्षेत्र से मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अवध बिहारी सिंह की उपस्थिति रही।