Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत स्टडी सोलर लाइट वितरण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन।

सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज, किशनगंज–19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) ठाकुरगंज के कमांडेंट स्वर्ण जीत शर्मा के दिशानिर्देश व उपस्थिति में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत स्टडी सोलर लाइट वितरण, मानव चिकित्सा शिविर और पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य एवं आयोजन:

दिनांक 25 फरवरी 2025 को समवाय पाठामारी में सीमावर्ती क्षेत्र के 64 स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच स्टडी सोलर लाइट वितरित की गई। साथ ही मानव चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया।

इससे पूर्व, 24 फरवरी 2025 को समवाय धनतोला, कद्दुविटा और सुखानी के कार्यक्षेत्र में 14 विद्यालयों के 64 छात्र-छात्राओं को स्टडी सोलर लैंप वितरित किए गए थे। इस क्रम को जारी रखते हुए, आज पाठामारी, नावडूबा और कुर्लिकोट के कार्यक्षेत्र में 13 विद्यालयों के बच्चों के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ एवं स्वागत:

कमांडेंट स्वर्ण जीत शर्मा ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करते हुए उपस्थित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, ग्रामीणों एवं SSB के अधिकारियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।

उन्होंने कहा कि “सशस्त्र सीमा बल सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व के उद्देश्य से कार्यरत है। नागरिक कल्याण कार्यक्रमों और कौशल विकास प्रशिक्षणों के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को सशक्त किया जा रहा है।”

चिकित्सा शिविर एवं लाभार्थी:

  • पशु चिकित्सा शिविर:
    सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी से आए पशु चिकित्सक डॉ. दीपक क्षेत्री (CVO) ने अपनी सेवाएँ दीं।
    • 98 ग्रामीणों के 240 पशुओं की स्वास्थ्य जाँच कर दवाइयाँ वितरित की गईं।
  • मानव चिकित्सा शिविर:
    • डॉ. अनिल कुमार (CMO), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज
    • सुबोध कुमार चौधरी, जनरल फिजिशियन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज
    • 206 मरीजों की स्वास्थ्य जाँच कर दवाइयाँ वितरित की गईं।

SSB अधिकारियों की उपस्थिति:

कार्यक्रम में 19वीं वाहिनी SSB के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से –

  • राजीव शर्मा (उप कमांडेंट)
  • सुनील कुमार (सहायक कमांडेंट, संचार)
  • चतुर सिंह (सहायक कमांडेंट)
  • दिनकर कुमार मिश्रा (उप निरीक्षक, संचार)
  • अशोक कुमार (सहायक उप निरीक्षक, पशु चिकित्सा)
  • मुख्य आरक्षी गणेश दत्त
  • आरक्षी संजय कुमार, चंदन कुमार, अमरीक सिंह
  • बल के अन्य कर्मी भी शामिल रहे।

समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन:

कार्यक्रम के अंत में कमांडेंट स्वर्ण जीत शर्मा ने सभी प्रतिभागियों, ग्रामीणों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं SSB कर्मियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *