Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने ठाकुरगंज मुख्यालय में शहीद आरक्षी मनीकंदन पी. को दी श्रद्धांजलि।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरुवार को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के मुख्यालय में शहीद आरक्षी मनीकंदन पी. की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वाहिनी के कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा के नेतृत्व में शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा द्वारा शहीद मनीकंदन पी. के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके उपरांत सम्मान गार्ड द्वारा शोक शस्त्र प्रस्तुत किया गया तथा उपस्थित सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों ने दो मिनट का मौन रखकर वीर शहीद को नमन किया।

इस अवसर पर कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा ने उपस्थित जवानों को संबोधित करते हुए शहीद आरक्षी मनीकंदन पी. की वीरता और बलिदान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बल संख्या 140320461 के आरक्षी मनीकंदन पी., पिता- पंकिराज एम. और माता सीथाबाई पी., तमिलनाडु राज्य के कन्याकुमारी जिले के निवासी थे। दिनांक 5 जून 2020 को भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर, सीमा स्तम्भ संख्या 123/1 के पास स्थित सिंघीमारी सीमा चौकी क्षेत्र में एक तस्कर विरोधी अभियान के दौरान तस्करों से मुठभेड़ में उन्होंने अदम्य साहस का परिचय दिया। अपने साथियों की जान बचाते हुए वे वीरगति को प्राप्त हुए। उनकी इस वीरता और सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करते हुए सशस्त्र सीमा बल उन्हें शत-शत नमन करता है।

उन्होंने बताया कि सशस्त्र सीमा बल की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल शहीद के पैतृक निवास पर जाकर परिवार को यह संदेश देने गया कि शहीद मनीकंदन की कुर्बानी को एसएसबी कभी नहीं भूलेगा। शहीद आरक्षी मनीकंदन पी. का बलिदान आने वाली पीढ़ियों को कर्तव्य और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता रहेगा।

कार्यक्रम में सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और जवानों ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उप कमांडेंट राजीव शर्मा, बिनोद कुमार दास, विकास कुमार पांडेय, निरीक्षक (प्रशासन) बिजेंद्र कुमार ठाकुर सहित बल के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *