Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आगामी 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर ठाकुरगंज क्लब मैदान में एक शाम अमर शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजन की तैयारी शुरू।

सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज नगर पंचायत में स्थित ठाकुरगंज क्लब मैदान में आगामी 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर हर साल की भांति इस साल भी कला एवं संस्कृति मंच, ठाकुरगंज द्वारा एक शाम अमर शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी कला एवं संस्कृति मंच ठाकुरगंज के द्वारा शुरू कर दी गई है।

इस संबंध में कला एवं संस्कृति मंच ठाकुरगंज के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो ने बताया कि कला एवं संस्कृति मंच ठाकुरगंज द्वारा वर्ष 2017 से प्रारंभ शहीद दिवस के अवसर पर इस वर्ष भी अमर शहीदों भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की 92वें पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। इस दौरान 23 मार्च की संध्या भीमभार स्नेहाश्रम दृष्टिहीन विद्यालय, बिधाननगर (पश्चिम बंगाल) के दिव्यांगजन कलाकारों तथा ठाकुरगंज के शिक्षण संस्थानों के बच्चों द्वारा एक शाम अमर शहीदों के नाम कार्यक्रम के अन्तर्गत देशभक्ति गीतों पर शास्त्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश की आजादी में अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन कर आनेवाली पीढ़ी को देश के असली हीरो के पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रोत्साहित करना है। साथ ही हमारी आनेवाली पीढ़ी भी देश की प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए मार्गदर्शन मिल सके।

वहीं उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कला एवं संस्कृति मंच ठाकुरगंज के मुख्य संयोजक बीरबल महतो, सचिव सोहेल रहमानी, उपाध्यक्ष जयदीप बनर्जी, व्यवस्थापक अजय कुमार राय, सह व्यवस्थापक प्रशांत पटेल, आकाश कुमार, वैभव चौधरी, जोगेश ठाकुर, कमलेश यादव, पप्पु साह, मयुरेश किसलय, विजय गुप्ता, पुष्पेश सिंह आदि सभी सदस्य काफी व्यस्त दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *