गुरुवार को यूथ ऑफ ठाकुरगंज की ओर से भातडाला चौक स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर युवा श्रद्धालु द्वारा छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया जाएगा। हर वर्ष की भांति नगर के करीब 401 गरीब व निःसहाय छठव्रतियों को चिन्हित कर उन्हें सूप व छठ पूजन सामाग्री दी जाएगी। पूजन सामग्री के रूप में सूप के साथ, नारियल, अनानास, नींबू, डाब, सेब, नासपाती, अदरक, धूप, अगरबत्ती, ईंख आदि पूजन सामग्री तथा नहाय खाय के लिए कददू का वितरण पूर्ण निष्ठा के साथ दिया जाएगा।
इस दरम्यान यूथ ऑफ ठाकुरगंज के युवा श्रद्धालुओं ने बताया कि छठ में कोई छोटा या बड़ा नहीं होता हैं बल्कि इस उत्सव में संपूर्ण लोक की समान भागीदारी होती हैं। यही गरीब लोगों से छठ महोत्सव में सूप, मिट्टी के बर्त्तन, मिट्टी के चूल्हे आदि पूजन सामग्रियां इन्हीं लोगों के द्वारा बाजार में बिक्री के लिए आता है और यह वर्ग किसी चीज की कमी के कारण सही रूप से छठ पर्व मनाने में तकलीफ में रहे यह सही नहीं है। इनलोगों ने बताया कि छठ आस्था का महापर्व है और गरीब-अमीर सभी पूरी निष्ठा व श्रद्धा के साथ इस पर्व को मनाते हैं। कोई निःसहाय गरीबी के कारण पर्व को सही रूप से मना न पाए, इसलिए इसमें हम सभी युवा यूथ ऑफ ठाकुरगंज के बैनर तले मिल जुल गत कई वर्षों से छठ व्रतियों का कुछ सहयोग करने का प्रयास करते हैं। छठ पर्व के साथ पवित्रता, आपसी सौहार्द और सहयोग की भावना जुड़ी है। इसमें सभी प्रकार का भेदभाव मिट जाता है। वहीं भातडाला निवासी 80 वर्षीय नकुल सिंह ने युवाओं के इस कार्य पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताते हैं कि भले ही आज के कई युवा दिग्भ्रमित हो गए हैं, किंतु इन युवाओं के सामाजिक ऊर्जा व कार्य को देख कर लगता है कि कुछ ही युवा परवरिश व संस्कार के अभाव में दिग्भ्रमित हुए हैं, सब नहीं। ये युवा आज अपने उम्र से कहीं आगे बढ़कर सामाजिक व धार्मिक दायित्वों को निभा रहे हैं। इन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हर वर्ष यूँ ही गरीब व असमर्थ छठ व्रतियों के बीच छठ पूजन सामाग्री का वितरण करते रहे तो सही मायने में छठ पर्व की सार्थकता सिद्ध होगी।
बताते चलें कि यूथ ऑफ ठाकुरगंज के कई युवाओं द्वारा आपस में धन एकत्रित कर भातडाला चौक स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के प्रांगण में छठव्रतियों को पूजन सामग्री वितरण कर अपनी सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते आ रहे हैं। जिसे समाज के गणमान्य नागरिक इन युवाओं के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते नहीं थकते।
सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरुवार को यूथ ऑफ ठाकुरगंज की ओर से भातडाला चौक स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर युवा श्रद्धालु द्वारा छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया जाएगा। हर वर्ष की भांति नगर के करीब 401 गरीब व निःसहाय छठव्रतियों को चिन्हित कर उन्हें सूप व छठ पूजन सामाग्री दी जाएगी। पूजन सामग्री के रूप में सूप के साथ, नारियल, अनानास, नींबू, डाब, सेब, नासपाती, अदरक, धूप, अगरबत्ती, ईंख आदि पूजन सामग्री तथा नहाय खाय के लिए कददू का वितरण पूर्ण निष्ठा के साथ दिया जाएगा।
इस दरम्यान यूथ ऑफ ठाकुरगंज के युवा श्रद्धालुओं ने बताया कि छठ में कोई छोटा या बड़ा नहीं होता हैं बल्कि इस उत्सव में संपूर्ण लोक की समान भागीदारी होती हैं। यही गरीब लोगों से छठ महोत्सव में सूप, मिट्टी के बर्त्तन, मिट्टी के चूल्हे आदि पूजन सामग्रियां इन्हीं लोगों के द्वारा बाजार में बिक्री के लिए आता है और यह वर्ग किसी चीज की कमी के कारण सही रूप से छठ पर्व मनाने में तकलीफ में रहे यह सही नहीं है। इनलोगों ने बताया कि छठ आस्था का महापर्व है और गरीब-अमीर सभी पूरी निष्ठा व श्रद्धा के साथ इस पर्व को मनाते हैं। कोई निःसहाय गरीबी के कारण पर्व को सही रूप से मना न पाए, इसलिए इसमें हम सभी युवा यूथ ऑफ ठाकुरगंज के बैनर तले मिल जुल गत कई वर्षों से छठ व्रतियों का कुछ सहयोग करने का प्रयास करते हैं। छठ पर्व के साथ पवित्रता, आपसी सौहार्द और सहयोग की भावना जुड़ी है। इसमें सभी प्रकार का भेदभाव मिट जाता है। वहीं भातडाला निवासी 80 वर्षीय नकुल सिंह ने युवाओं के इस कार्य पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताते हैं कि भले ही आज के कई युवा दिग्भ्रमित हो गए हैं, किंतु इन युवाओं के सामाजिक ऊर्जा व कार्य को देख कर लगता है कि कुछ ही युवा परवरिश व संस्कार के अभाव में दिग्भ्रमित हुए हैं, सब नहीं। ये युवा आज अपने उम्र से कहीं आगे बढ़कर सामाजिक व धार्मिक दायित्वों को निभा रहे हैं। इन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हर वर्ष यूँ ही गरीब व असमर्थ छठ व्रतियों के बीच छठ पूजन सामाग्री का वितरण करते रहे तो सही मायने में छठ पर्व की सार्थकता सिद्ध होगी।
बताते चलें कि यूथ ऑफ ठाकुरगंज के कई युवाओं द्वारा आपस में धन एकत्रित कर भातडाला चौक स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के प्रांगण में छठव्रतियों को पूजन सामग्री वितरण कर अपनी सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते आ रहे हैं। जिसे समाज के गणमान्य नागरिक इन युवाओं के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते नहीं थकते।
Leave a Reply