शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़ टीम, किशनगंज
किशनगंज: पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर आधी रात को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान गलगलिया थानाध्यक्ष मन्नू सिंह और उनकी टीम ने बंगाल की और से आ रही राज बस को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान, बस ड्राइवर के पास सवारी सीट के नीचे एक बैग में 39 लीटर विभिन्न ब्रांडों की विदेशी शराब बरामद की गई। इस मामले में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से चार समस्तीपुर के और एक मुजफ्फरपुर का निवासी बताया जा रहा है।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्तियों ने खुलासा किया कि वे भूटान से शराब खरीदकर अपने गांव समस्तीपुर ले जाकर बेचने की योजना बना रहे थे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंगलेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में रात के समय वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आने-जाने वाली गाड़ियों की बारीकी से जांच की जाती है ताकि अवैध गतिविधियों, मादक पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी को रोका जा सके। इसी क्रम में गलगलिया थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान 39 लीटर विदेशी शराब के साथ पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।