सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के निर्देश पर 53-ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया गया, जिसकी अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 रखी गई थी। इस अभियान के तहत 1200 मतदाताओं के औसत पर मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के बाद कुल 58 नए मतदान केंद्रों का गठन किया गया है।
प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ (BLO) की नियुक्ति की गई है, जो मतदाताओं की सुविधा के लिए कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही 1 अगस्त 2025 को फोटोयुक्त प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन भी किया गया, जिसे BLO और BLA द्वारा पढ़कर आम लोगों को उनके क्षेत्र में बताया गया।
दावा-आपत्ति की प्रक्रिया:
जिन योग्य मतदाताओं का नाम प्रारूप सूची में दर्ज नहीं हुआ है, वे 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक दावा या आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी को नामित पदाधिकारी बनाया गया है। BLO और BLA के सहयोग से दावा-आपत्ति ली जा रही है।
विशेष कैंप की व्यवस्था:
- 53-ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी के कार्यालयों में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं।
- सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अपील की गई है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के योग्य लेकिन छूटे हुए मतदाताओं का नाम दर्ज कराने में सहयोग करें।
निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ठाकुरगंज विधानसभा ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने प्रखंड या BLO द्वारा आयोजित विशेष कैंप में जाकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने हेतु दावा या आपत्ति दर्ज कराएं।
यह पहल मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी और समावेशी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।