• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

72 घंटे के अंदर अवैध खनन व ओवरलोड कि दुलाई ग्रामीण सड़को से बंद नहीं हुई जन आंदोलन करने लिए बाध्य होंगे ग्रामीण

सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

अवैध खनन को लेकर प्रशासन को चेतावनी?

किशनगंज जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अहमद हुसैन के नेतृत्व में जिला परिषद सदस्यों ने किशनगंज अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात कर ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहे बालू एवं बडमिसाली, मट्टी की हों रहें अवैध खनन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को 121 ग्रामीणों के द्वारा हस्ताक्षरों वाले ज्ञापन सौंपा एवं कार्रवाई की मांग की है। ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में अवैध खनन के विरुध सड़क जाम करने एवं धरना प्रदर्शन करने विरुद्ध में जिला पदाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में जिक्र किया गया है कि किशनगंज जिला अंतर्गत ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में पथरिया, सखुवाडाली, भातगाँव, बेसरबाटी, चुरली सहित दर्जनों पंचायत में धड़ल्ले से बालू , मिटट्टी, बेडमिसाली का अवैध खनन किया जा रहा है जिससे नदियों कि आस-पास कि कृषियुक्त भूमि एंव बसने वाले गाँव बुरी तरह से इसकी चपेट में आने की संभावना जताई जा रही है।

इस अवैध खनन से इलाके कि ग्रामीण सड़क गढ़ में तब्दील हो चुके है जिससे स्कूली बच्चों सहित आम सहारों को इस मार्ग से होकर गुजरना मुश्किल है। आने वाले वर्षा के दिनों में कई गाँव नदीयों में विलिन होने कि संभवना जताई जा रही है। नदी कि कटाव में इतनी गहराई अवैध खनन के रूप में कि गई है कि लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसके साथ ही सरकार के विकास निर्माण कार्यों में पक्की सड़को को भी गढ़े में विलिन होने से बचाया जा सके। पूर्व में भी जिला स्तरीय अधिकारी एवं संबंधित विभाग को पूर्ण साक्ष्य के साथ सूचना उपलब्ध भी कराई जा चुकी है।

बिहार सरकार के मंत्री को दूरभाष से जानकारी दी जा चुकी है। हम ग्रामीणों के आवेदन प्राप्ति के 72 घंटे के उपरांत अवैध खनन व ओवर लोड कि दुलाई ग्रामीण सड़को से बंद नहीं हुई तो हम सभी सड़को पर उतरने एवं जन – आंदोलन करने लिए बाध्य होंगे। वही जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष को नुदरत महजबीं, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अहमद हुसैन, जिला परिषद सदस्य निरंजन राय, जिला परिषद सदस्य सैरा बनू इत्यादि मौजूद थे।

वहीं प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, खनन मंत्री एवं प्रधान सचिव खनन विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री बिहार सरकार, सांसद किशनगंज, विधायक ठाकुरगंज, जिला पदाधिकारी किशनगंज, पुलिस अधिक्षक किशनगंज, खनन पदाधिकारी किशनगंज, जिला परिषद अध्यक्ष किशनगंज, जिला परिषद सदस्य क्षे०सं०13, अंचल अधिकारी ठाकुरगंज, प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुरगज सभी को नाम प्रतिलिपि दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *