सारस न्यूज़, किशनगंज।
ठाकुरगंज के गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट पर शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक पिक-अप गाड़ी से लगभग 810 लीटर बियर जब्त करने में सफलता हासिल की। इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए मद्य निषेध प्रभारी शम्भू कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बंगाल से शराब से लदा एक पिक-अप वाहन बिहार के किसी जिले में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा है। समय रहते विभाग की टीम ने वाहन को दबोच लिया।
कार्रवाई का नेतृत्व मद्य निषेध प्रभारी शम्भू कुमार और अमर प्रसाद खरवार ने किया। जब्त पिक-अप गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें किंगफिशर और किक ब्रांड की बियर बरामद की गई। इस दौरान चालक और सहचालक को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान बिहारी बाबू और प्रभुनाथ राय के रूप में हुई है, जो बिहार के समस्तीपुर जिले के चकमैसी थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।
गिरफ्तार चालक और उपचालक के खिलाफ मद्य निषेध की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।