बुधवार को ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसियन द्वारा गांधी मैदान ठाकुरगंज में आयोजित ठाकुरगंज टीए-20 चैलेंजर ट्रॉफी के तीसरे नॉकऑउट प्री क्वार्टर फाइनल मैच ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब (टीसीसी) ए बनाम नक्सलबाड़ी के बीच खेला गया। मैच में नक्सलबाड़ी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया तथा टीसीसी ए को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। मैच भारत की राष्ट्र गान से शुरू हुई। मैच में क्लब के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो एवं सचिव जहाँगीर आलम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत रूप से आरंभ किया।
मैच की प्रथम पारी में निर्धारित 20 ओवर में टीसीसी ए ने आठ विकेट खोकर शानदार 309 रन बनाए तथा नक्सलबाड़ी को 310 रन का लक्ष्य दिया। टीसीसी ए की ओर से बल्लेबाज विक्रम पासवान ने 55 गेंद में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार 146 रन बनाए। वहीं सन्नी यादव ने 26 गेंद में 53 रन व सौरव यादव ने 16 गेंद में 48 रन बनाए।
नक्सलबाड़ी बंगाल की टीम के गेंदबाज राकेश पॉल ने 4 विकेट हासिल किए। दूसरी पारी में अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए नक्सलबाड़ी 15 ओवर 04 गेंद में 199 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गई और इस तरह टीसीसी ए ने 110 रनों से नक्सलबाड़ी को पराजित कर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। नक्सलबाड़ी के बल्लेबाज के रूप में राकेश पॉल 58 रन, कुमार रॉय 36 रन व जनक वर्मन ने 24 रन बनाए। टीसीसी ए के गेंदबाज किशन ने 4 विकेट, विक्की ने 3 एवं ऋतिक 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच टीसीसी ए ठाकुरगंज टीम के विक्रम पासवान को मिला जिन्होंने 55 गेंद में शानदार 146 रन बनाए। जिन्हें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल कुंदन सिंह, शिक्षाविद डॉ प्रमोद भारतीय एवं मो सैय्यद ने संयुक्त रूप से दिया। मैच में अंपायर सुरेश झा व विशाल चौधरी थर्ड अंपायर रोहित जायसवाल तथा मैच रेफरी प्रेम चौधरी तथा स्कोरर के रुप में रोशन साह व राजनारायण सिंह ने अपनी जिम्मेदारियों को निभाया। वहीं मैच का आंखों देखा हाल कमेंटेटर सूरज गुप्ता एवं राहुल मिश्रा ने बताया। मैच को सफलतापूर्वक निभाने में अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, सचिव जहाँगीर आलम संयोजक अमित सिन्हा, अरविंद झा, अनिल साह, बिटटू साह, संजीव झा, गोविंद चौधरी, अमरजीत चौधरी, सुशांतो साहा, शान्तु मंडल, गुड्डू ठाकुर, इंद्रजीत चौधरी, दुर्गा साह, आर्यन चौधरी, अमन चौधरी, सूरज चौधरी, विकेश दे, भिक्खु कामती, अनुभव गोस्वामी, गोविंद यादव आदि सहित क्लब के सदस्यों ने अपनी भूमिका निभाई।
सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार को ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसियन द्वारा गांधी मैदान ठाकुरगंज में आयोजित ठाकुरगंज टीए-20 चैलेंजर ट्रॉफी के तीसरे नॉकऑउट प्री क्वार्टर फाइनल मैच ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब (टीसीसी) ए बनाम नक्सलबाड़ी के बीच खेला गया। मैच में नक्सलबाड़ी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया तथा टीसीसी ए को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। मैच भारत की राष्ट्र गान से शुरू हुई। मैच में क्लब के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो एवं सचिव जहाँगीर आलम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत रूप से आरंभ किया।
मैच की प्रथम पारी में निर्धारित 20 ओवर में टीसीसी ए ने आठ विकेट खोकर शानदार 309 रन बनाए तथा नक्सलबाड़ी को 310 रन का लक्ष्य दिया। टीसीसी ए की ओर से बल्लेबाज विक्रम पासवान ने 55 गेंद में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार 146 रन बनाए। वहीं सन्नी यादव ने 26 गेंद में 53 रन व सौरव यादव ने 16 गेंद में 48 रन बनाए।
नक्सलबाड़ी बंगाल की टीम के गेंदबाज राकेश पॉल ने 4 विकेट हासिल किए। दूसरी पारी में अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए नक्सलबाड़ी 15 ओवर 04 गेंद में 199 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गई और इस तरह टीसीसी ए ने 110 रनों से नक्सलबाड़ी को पराजित कर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। नक्सलबाड़ी के बल्लेबाज के रूप में राकेश पॉल 58 रन, कुमार रॉय 36 रन व जनक वर्मन ने 24 रन बनाए। टीसीसी ए के गेंदबाज किशन ने 4 विकेट, विक्की ने 3 एवं ऋतिक 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच टीसीसी ए ठाकुरगंज टीम के विक्रम पासवान को मिला जिन्होंने 55 गेंद में शानदार 146 रन बनाए। जिन्हें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल कुंदन सिंह, शिक्षाविद डॉ प्रमोद भारतीय एवं मो सैय्यद ने संयुक्त रूप से दिया। मैच में अंपायर सुरेश झा व विशाल चौधरी थर्ड अंपायर रोहित जायसवाल तथा मैच रेफरी प्रेम चौधरी तथा स्कोरर के रुप में रोशन साह व राजनारायण सिंह ने अपनी जिम्मेदारियों को निभाया। वहीं मैच का आंखों देखा हाल कमेंटेटर सूरज गुप्ता एवं राहुल मिश्रा ने बताया। मैच को सफलतापूर्वक निभाने में अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, सचिव जहाँगीर आलम संयोजक अमित सिन्हा, अरविंद झा, अनिल साह, बिटटू साह, संजीव झा, गोविंद चौधरी, अमरजीत चौधरी, सुशांतो साहा, शान्तु मंडल, गुड्डू ठाकुर, इंद्रजीत चौधरी, दुर्गा साह, आर्यन चौधरी, अमन चौधरी, सूरज चौधरी, विकेश दे, भिक्खु कामती, अनुभव गोस्वामी, गोविंद यादव आदि सहित क्लब के सदस्यों ने अपनी भूमिका निभाई।
Leave a Reply