• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के मदरसा जामिया नूरिया शमशुल उलूम में एक दिवसीय जश्न- ए – दस्तारबंदी का किया गया आयोजन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज प्रखंड के मुख्य शहर मदरसा जामिया नूरिया शमशुल उलूम में हूजूर तौसीफे मिल्लत काए दे अहले सुन्नत हज़रत मौलाना तौसीफ़ रजा खान की अध्यक्षता में एक दिवसीय जश्न- ए – दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। मदरसा के सदर मुदरीस हाफिज जुल्फीकार, कारी शोएब बरकाती, हाफिज नाजीश रजा, हाफिज नासीर रजा ने बताया कि काफी मेहनत मशक्कत के बाद तालीम देकर हर साल की तरह इस बार भी मदरसा जामिया नूरिया शमशुल उलूम में तीन बच्चों ने कुरान शरीफ मुकम्मल किया और तीनों बच्चों को हाफिज का दस्तारबंदी दिया गया है। इसी मौके पर मदरसा के कमेटी पूर्व मुखिया शौकत अली, डॉ अतीकुर रहमान, मुखिया प्रतिनिधि सोहेल अख्तर उर्फ राजा सहित आदि ने जानकारी देते हुए कहते हैं कि इस मदरसे में कुल 90 बच्चा है और यह मदरसा इलाके की लोगों की मदद से चलता है। यह मदरसा 42 वर्ष पूर्व सन् 1982 से लगातार चलते हैं। इस मदरसे में बच्चों को हिंदी इंग्लिश उर्दू अरबी की तालीम दिया जाता है।
इस मदरसे से जुड़े हुए लोगों ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मदरसे से सैंकड़ों बच्चा पढ़कर देश के अलग-अलग हिस्सों में शिक्षा दे रहे हैं और इस मदरसे इसे पढ़ कर डॉक्टर से लेकर सरकारी अफसर एवं आलीमेदिन हाफिजे बने हैं। वही इस मौके पर हजरत अल्लामा तौसीफ राजा खान बरेली से तशरीफ़ लाकर तीनों बच्चों को अपने हाथों से पगड़ी पहना कर हाफिज का सनत दिया है जिससे इलाके के लोग काफी उत्साह नजर आए इस मौके पर मुफ्ती आफाक, सरपंच मौलाना तौहिद रजा, मौलाना फैयजी कारी एजाज, मौलाना अब्दुल शबुर, मौलाना शमशेर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *