सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार को देर शाम 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के डी समवाय नावडूबा सशस्त्र सीमा बल के जवानों एवं आबकारी विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से विशेष गश्त के दौरान तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 110 से लगभग 200 मी. (भारत की ओर) एक तस्कर को 15 लीटर नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया। वाहिनी के कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा के दिशा निर्देशन एवं गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी तस्कर शराब के खेप को नेपाल से भारत की तरफ अवैध रूप से ले जाते वक्त धर दबोचा गया। पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम बुधलाल मरांडी, (उम्र- 28 वर्ष), पिता- बाबूलाल मरांडी, निवासी ग्राम- भैंसलोटी, थाना-कुर्लिकोट, जिला– किशनगंज (बिहार) बताया। शराब तस्करी का संदिग्ध मामला होने के कारण तस्कर को प्राप्त 15 लीटर शराब के साथ आबकारी विभाग गलगलिया थाना को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।
19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज व आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर 15 लीटर नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार।
