सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
शनिवार को गलगलिया थाना पुलिस ने दिवा गश्ती के दौरान बिना वैध चालान के अवैध रूप से बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया। गलगलिया थानाध्यक्ष मन्नू सिंह ने पुष्टि की कि पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में गश्ती की जा रही थी, इसी दौरान एक ट्रैक्टर बिना किसी वैध चालान के बालू लेकर जा रहा था। चालान की मांग पर संतोषजनक जवाब न मिलने पर ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया, जहाँ उसे सुरक्षित रखा गया है। जुर्माने के लिए खनन विभाग को सूचना दी गई है, और जुर्माना राशि जमा करने के बाद ट्रैक्टर को छोड़ा जाएगा।
गौरतलब है कि बिना वैध चालान और माइनिंग प्लान के अंतर्गत नहीं आने वाले घाटों से कई ट्रैक्टर चालक और मालिक सुबह-सुबह बालू की चोरी करते हैं, जिससे सरकार के राजस्व का नुकसान होता है। घाट संचालकों को भी हानि होती है, जो घाट का अधिग्रहण करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करते हैं।
सूत्रों के अनुसार, ट्रैक्टर गैंग द्वारा माइनिंग प्लान के बाहर स्थित घाटों से मजदूरों की मदद से बालू लादकर ट्रैक्टरों में भर दिया जाता है। एनएच 327 पर मोटरसाइकिल से रेकी की जाती है, और पुलिस व खनन विभाग के वाहनों पर नजर रखी जाती है। जैसे ही सड़क पर अधिकारी के वाहन नहीं होते, ट्रैक्टर आसानी से पार करा दिए जाते हैं। ट्रैक्टर गैंग पहले ट्रैक्टर भेजता है, उसके पीछे-पीछे रेकी करने वाले चलते हैं और अपने गंतव्य स्थान पर ट्रैक्टर खाली कर दिए जाते हैं।
बालू को 2500 से 3000 रुपये की दर से बेचा जा रहा है, और बिना रॉयल्टी या वैध चालान के आम जनता इसे ऊँचे दामों पर खरीदने को मजबूर है। खनन विभाग ने अवैध खनन रोकने के लिए सख्त नियम लागू किए हैं, लेकिन ये नियम ट्रैक्टर गैंग पर बेअसर दिख रहे हैं।