सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गलगलिया – अररिया राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327ई मैगल चौक के समीप तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मारने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को देखते ही स्थानीय लोगों न आनन – फानन में सीएचसी ठाकुरगंज में लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी के चिकित्सक डॉ ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। स्वजनों ने उसे ठाकुरगंज नगर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया है जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं इस दौरान स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण कार्य एजेंसी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के ट्रक संख्या एमपी 45 एच 0574 को पकड़ कर ठाकुरगंज पुलिस के हवाले कर दिया।
निजी नर्सिंग होम में घायल का इलाज कर रहे उनके स्वजन ने बताया कि बाइक चालक मोहम्मद सोहेल (उम्र 19 वर्ष ) पिता मो मुसाहिद आलम घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित भोगडावर पंचायत के वार्ड नं 9 भोगडाबर गांव का निवासी है। वह अपनी शादी की तैयारी के लिए ठाकुरगंज बाजार में खरीददारी कर अपने घर की ओर वापस जा रहा था कि संध्या करीब पौने पांच बजे उक्त घटना घटी। ट्रक की ठोकर से उसके सिर, हाथ, पैर व आंख पर गंभीर चोटें आईं हैं। चिकित्सकों ने घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताया है।
बताते चलें कि गत तीन दिनों में यह चौथी सड़क दुर्घटना है जिसमे अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है और तीन बुरी तरह से घायल है। 14 फरवरी को केटीटीजी मार्ग पर ट्रेक्टर और बाईक के भिड़ंत में ठाकुरगंज प्रखंड के कुड़ीडांगी के 26 वर्षीय मोहन कुमार पासवान एवं 19 वर्षीय सचिन यादव की असामयिक मृत्यु हो गया था। वहीं 15 फरवरी को दो सड़क दुर्घटना में दो की मौत और दो बुरी तरह घायल हो गए थे। पहला घटना ठाकुरगंज पेट्रोल पंप चौक के समीप एनएच 327 ई पर जालमिलिक जनताहाट के मो नाजिर आलम तथा इसी दिन संध्या करीब साढ़े सात बजे एनएच 327ई पर साबोडांगी चौक के समीप सड़क दुघर्टना में दुधौंटी पंचायत के साहवान गांव के विवाहित महिला मेनुका देवी का निधन हो गया था जबकि इस घटना में इसके पति विजय कुमार एवं नाबालिग पुत्र राजवीर कुमार बुरी तरह घायल हो गए थे।