राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिले के गलगलिया चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा शराब पीने एवं शराब तस्करी के विरुद्ध जांच अभियान चलाई गई। इस दौरान गलगलिया चेकपोस्ट पर जांच के दौरान 15 लीटर जुलाई शराब के साथ एक युवक बोधो लाल मरांडी, ठाकुरगंज पावर हाउस निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार को गिरफ्तार व्यक्ति का सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कर कर मध्य निषेध अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।