• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ABVP ने नई नगर इकाई की घोषणा कई युवाओं को मिला मौका

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ठाकुरगंज के द्वारा आज पुरानी नगर इकाई को भंग करके नई नगर इकाई की घोषणा विश्वविद्यालय संयोजक सह सीनेट सदस्य श्री रितेश यादव ने किया इस मौके पर श्री रितेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 1948 से ही राष्ट्र एवं समाज के पुनर्निर्माण हेतु लगातार काम करते आ रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने अपने सामाजिक एवं राष्ट्रीय दायित्व का निर्वहन हर विकट परिस्थिति में किया है, जब-जब देश के अंदर में विकट परिस्थितियां उत्पन्न हुई है, तब तक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपने सामर्थ्य और पुरुषार्थ के बल पर देश को संकट की परिस्थिति से बाहर निकालने का काम किया है। उन्होंने बतलाया कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन जो 3600000 कार्यकर्ताओं के साथ देश के सभी महाविद्यालयों में सक्रिय रूप से 365 दिन काम करता है, विद्यार्थी परिषद व्यक्ति निर्माण का सबसे बड़ा पाठशाला है व्यक्ति से व्यक्तित्व का निर्माण करना ही विद्यार्थी परिषद का लक्ष्य है। विद्यार्थी परिषद ने देश को कई प्रमुख एवं महत्वपूर्ण समस्याओं से समाधान दिया है। जिसमें कई क्षेत्रीय एवं सामाजिक समस्याएं को सुलझाने में मदद की है, उन्होंने कहा कि 1975 में आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी की सरकार को बदल कर विद्यार्थी परिषद ने यह दिखा दिया था कि युवा कल का नहीं बल्कि आज का नागरिक है। हम वर्तमान परिपेक्ष के आधार पर ही अपने संगठन के कार्य प्रणाली को अपनाते हैं इस मौके पर श्री रितेश यादव ने नई नगर कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए सर्वसम्मति से नगर मंत्री के लिए श्री राहुल पासवान को मनोनीत किया वही नगर सह मंत्री के लिए रोहित राय, आकाश राय, सूरज चौधरी, नगर एसएफडी प्रमुख के लिए रोशन साह, नगर एसएफएस प्रमुख के लिए राहुल सिंह, कोषाध्यक्ष के लिए जयशंकर सिंह, कार्यालय मंत्री के लिए मनीष पासवान, सोशल मीडिया प्रमुख के लिए प्रियांशु झा, नगर कार्यकारिणी के लिए रमन चौधरी, संदीप रस्तोगी को मनोनीत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *