सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
दिनांक 02.09.24 को श्री स्वर्ण जीत शर्मा, कमांडेंट, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के दिशा निर्देशन एवं गुप्त सूचना के आधार पर “सी” समवाय कुर्लिकोट के जवानों द्वारा विशेष नाका पार्टी के द्वारा गौवंश तस्करी करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 107/08 से 20 मीटर की दूरी (भारत की ओर) पर आज सुबह 18 गौवंश जब्त किया गया जिसमें 2 गाय और 16 बैल शामिल हैं। जबकि तस्कर भागने में सफल हो गए। इन गौवंशों को नेपाल की ओर ले जाया जा रहा था। जब्त किए गए सभी दिनों को आवश्यक कागजी कार्यवाही के साथ पुलिस स्टेशन कुर्लिकोट को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।