Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत होगी कार्रवाई, जाना पड़ सकता हैं जेल।

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दीं है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट तो अब खैर नहीं पुलिस ने दी हिदायत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 मंगलेश सिंह समस्त नागरिकों से अपील है कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर किसी भी तरह की असत्य एवं भड़काऊ पोस्ट को प्रसारित ना किया जाए। किसी भी प्रकार की सूचना एवं समाचार की आधिकारिक पुष्टि किए बिना विश्वास ना करें।अफवाहो को प्रसारित ना किया जाए एवं ना ही उस पर ध्यान दें।सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर आपत्तिजनक पोस्ट किया तो अब खैर नहीं! पुलिस ने सख्त हिदायत दी है कि विवादित पोस्ट करने वाले को चिन्हित कर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। ठाकुरगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 मंगलेश सिंह ने बताया कि बीते कुछ दिनों से संज्ञान आ रहा है कि कुछ युवाओं के द्वारा किसी एक धर्म विशेष को लेकर भड़काऊ एवं विवादित पोस्ट को व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर प्रसारित किए जा रहा हैं। जिसके कारण धार्मिक भावनाओं को आहत होती हैं। इनसे बचना चाहिए। अगर ऐसा कोई मामला आता है तो सूचना तकनीक अधिनियम (Information Technology Act – IT Act) और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की जायेगी। ठाकुरगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 मंगलेश कुमार सिंह ने समस्त नागरिकों से अपील है कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर किसी भी तरह की असत्य एवं भड़काऊ पोस्ट को प्रसारित ना किया जाए।किसी भी प्रकार की सूचना एवं समाचार की आधिकारिक पुष्टि किए बिना विश्वास ना करें। अफवाहो को प्रसारित ना किया जाए एवं ना ही उस पर ध्यान देने। एडमिन से उम्मीद उन्होंने ने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप के सभी एडमिन से भी अपेक्षा की गई है। अपने ग्रुप में किसी भी तरह की अफवाहे प्रसारित ना होने दें। कानून व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने में ठाकुरगंज पुलिस का सहयोग करें। सोशल मिडीया की सभी गतिविधियों पर किशनगंज पुलिस द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *