प्रखंड क्षेत्र के कनकपुर पंचायत के जामनीगुड़ी गांव में गत 21 जनवरी (रविवार) की सुबह लगी आग से प्रभावित आधा दर्जन से अधिक अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच अधिवक्ता कौशल किशोर यादव की ओर से राहत सामग्री का वितरण किया गया। नौ दिन पूर्व रविवार की सुबह जामनीगुड़ी गांव के मो अलाउद्दीन के घर में लगी आग ने धीरे-धीरे मो अकबर अली, मो तैयब मो बजारू, जुबेर आलम, सफूना बेगम, मो कुर्बान एवं मो सैफ अली के घरों को अपने आगोश में ले लिया था। जिसमें दो मोटरसाइकिल, एक मवेशी सहित घरों में रखे कपड़े, अनाज आदि अन्य सामान अगलगी से जल कर राख हो गए थे। इसके बाद अग्नि पीड़ितों के बीच कई तरह की समस्या खड़ी हो गई थी।
आग से बर्बाद हुए परिवारों के बीच अधिवक्ता कौशल किशोर यादव ने मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचकर राहत सामग्री उपलब्ध कराई। राहत सामग्रियों में चावल, दाल, सरसो तेल, नमक, मूढ़ी, मंजन, साबुन, सर्फ़, साड़ी, गमछा, कंबल, लूँगी, बच्चों का कपड़ा आदि शामिल थे। अधिवक्ता कौशल किशोर यादव ने अग्निपीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। अपने हाथों से परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। उन्होंने कहा कि मुसीबत के वक्त इंसान को इंसान का काम आना चाहिए। खुशियों में तो हर कोई साथ निभाते हैं। लेकिन दुःख की घड़ी में साथ निभाना अहमियत रखता है। अगलगी की यह काफी दर्दनाक और मर्माहत हादसा है। इस घटना से काफी दुखी हूं। मैं पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हूं। आगे भी मदद की जरूरत पड़ने पर तैयार रहूंगा।
इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह, जदयू नगर अध्यक्ष नसीम खान, लोजपा नेता किशन बाबू पासवान, रोहित आनंद, विक्रम यादव, चंद्रकांत पटेल, अधिवक्ता अनंत गोस्वामी, मो गुफ़रान, शब्बीर आलम, राजद के मुख़्तार आलम आदि मौजूद रहे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
प्रखंड क्षेत्र के कनकपुर पंचायत के जामनीगुड़ी गांव में गत 21 जनवरी (रविवार) की सुबह लगी आग से प्रभावित आधा दर्जन से अधिक अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच अधिवक्ता कौशल किशोर यादव की ओर से राहत सामग्री का वितरण किया गया। नौ दिन पूर्व रविवार की सुबह जामनीगुड़ी गांव के मो अलाउद्दीन के घर में लगी आग ने धीरे-धीरे मो अकबर अली, मो तैयब मो बजारू, जुबेर आलम, सफूना बेगम, मो कुर्बान एवं मो सैफ अली के घरों को अपने आगोश में ले लिया था। जिसमें दो मोटरसाइकिल, एक मवेशी सहित घरों में रखे कपड़े, अनाज आदि अन्य सामान अगलगी से जल कर राख हो गए थे। इसके बाद अग्नि पीड़ितों के बीच कई तरह की समस्या खड़ी हो गई थी।
आग से बर्बाद हुए परिवारों के बीच अधिवक्ता कौशल किशोर यादव ने मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचकर राहत सामग्री उपलब्ध कराई। राहत सामग्रियों में चावल, दाल, सरसो तेल, नमक, मूढ़ी, मंजन, साबुन, सर्फ़, साड़ी, गमछा, कंबल, लूँगी, बच्चों का कपड़ा आदि शामिल थे। अधिवक्ता कौशल किशोर यादव ने अग्निपीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। अपने हाथों से परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। उन्होंने कहा कि मुसीबत के वक्त इंसान को इंसान का काम आना चाहिए। खुशियों में तो हर कोई साथ निभाते हैं। लेकिन दुःख की घड़ी में साथ निभाना अहमियत रखता है। अगलगी की यह काफी दर्दनाक और मर्माहत हादसा है। इस घटना से काफी दुखी हूं। मैं पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हूं। आगे भी मदद की जरूरत पड़ने पर तैयार रहूंगा।
इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह, जदयू नगर अध्यक्ष नसीम खान, लोजपा नेता किशन बाबू पासवान, रोहित आनंद, विक्रम यादव, चंद्रकांत पटेल, अधिवक्ता अनंत गोस्वामी, मो गुफ़रान, शब्बीर आलम, राजद के मुख़्तार आलम आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply