Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शिक्षक गुलाम हसनैन के बाद शिक्षक मो हुसैन आजाद पर भी लगा, राजनीतिक गतिविधि में भाग लेने का आरोप गिर सकती है गाज?

सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज:-मध्य विद्यालय अंबाबाड़ी के नियोजित शिक्षक गुलाम हसनैन पर राजनीतिक गतिविधि में भाग लेने पर करवाई होने के बाद अब एक और शिक्षक मो हुसैन आजाद पर राजनीतिक गतिविधियों पर भाग लेने का आरोप लगा है। जिसपर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा लेंटर जारी कर बताया कि जिला पदाधिकारी को व्हाट्सएप के माध्यम से मोहम्मद हुसैन आजाद, शिक्षक प्राथमिक विद्यालय बड़ा बंगला, पंचायत कानपुर को राजनीतिक गतिविधि में भाग लेने एवं किसी विशेष राजनीतिक दल के पक्ष में वोट करने हेतु प्रचार प्रसार करने की सूचना ठाकुरगंज प्रखंड की आम जनता के द्वारा सबूत के रूप में फोटो के साथ जिला पदाधिकारी को व्हाट्सएप पर दी गई। जिसकी जांच करने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गई है, एवं 24 घंटा के अंदर जांच प्रतिवेदन सपना का भी निर्देश दिया गया है। गौरतलब हो की भोगड़ावर पंचायत स्थित अंडाबाड़ी मध्य विद्यालय के सरकारी शिक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आई थी, अंडाबाड़ी मध्य विद्यालय के शिक्षक हसनैन आलम एआईएमआईएम के प्रत्याशी के पक्ष में जनता के बीच जाकर मतदान करने की अपील करने का वीडियो सोशल मीडिया साइट पर वायरल हुआ था जिसका सत्यापन कराया गया जिसमें बाद विभाग ने प्रखंड नियोजित शिक्षक गुलाम हसनैन पर कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया। इस पर अब देखने वाली बात यह होगी कि मो हुसैन आजाद शिक्षक पर विभाग क्या कार्रवाई करती है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *