सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज अंचल अंतर्गत दो विभिन्न क्षेत्रों में पानी में डूबकर मरने वाले आश्रितों व पीड़िताओं के खाते में 4 – 4 लाख की अनुग्रह अनुदान की राशि डिजिटल माध्यम से भेजी गई है।
इस संबंध में सीओ ओमप्रकाश भगत ने बताया कि बंदरझुला पंचायत के कद्दूभीट्टा निवासी मीना देवी एवं बेसरवाटी पंचायत निवासी खपरो हांसदा के खाते में डिजिटल माध्यम से अनुग्रह अनुदान की राशि भेजी गई है। उन्होंने बताया कि विगत 25 जून 2022 को मेची नदी का जलस्तर बढ़ गया कद्दूभिट्ठा मीना देवी के पति श्रीलाल सहनी मछली मारने गए हुए थे। इसी क्रम में उनकी मृत्यु मेची नदी में डूबने से हो गई थी। वहीं 18 जुलाई 2022 को गहरे पानी में डूबने से बेसरवाटी पंचायत के बाधोटोली निवासी डेना मूर्मू की मौत हो गई थी। दोनो मृतकों के स्वजनों द्वारा आवेदन मिलते ही अभिलेख तैयार कर एसडीएम के पास भेजा गया था। एसडीएम के बाद जिला पदाधिकारी से स्वीकृति मिलने के बाद उक्त दोनों पीड़िताओं के खाते में चार -चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान की राशि भेज दी गई है।